Rashi Peripherals IPO: इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी राशि पेरिफेरल्स को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी को किया जाएगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने की संभावना है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 10 फरवरी को 26.69 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।