Rashi Peripherals IPO: इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी राशि पेरिफेरल्स को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी को किया जाएगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने की संभावना है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 10 फरवरी को 26.69 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
ऐसे चेक करें Rashi Peripherals IPO का अलॉटमेंट स्टेटस
जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए बोली लगाई है, वे कुछ आसान स्टेप्स के जरिए BSE की वेबसाइट पर या आधिकारिक रजिस्ट्रार - लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। निवेशकों को बीएसई की आधिकारिक साइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. इक्विटी ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर ड्रॉप-डाउन बॉक्स से राशि पेरिफेरल्स नाम सेलेक्ट करें।
2. अब एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें।
3. यह वेरिफाई करने के लिए कैप्चा पर क्लिक करें कि आप रोबोट नहीं है। अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें।
निवेशक शेयर अलॉटमेंट स्टेटस के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट लिंक इनटाइम https://linkintime.co.in/IPO/public-issues.html पर भी जा सकते हैं।
Rashi Peripherals IPO करीब 60 गुना सब्सक्राइब
यह आईपीओ 7 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 9 फरवरी को बंद हुआ है। इसे कुल 59.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। निवेशकों ने 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज के मुकाबले 85.01 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। इसके तहत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 143.66 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल) के हिस्से को 62.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके अलावा, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.44 गुना भरा है।
Rashi Peripherals IPO से जुड़ी डिटेल
कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 326 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए करेगी। इसके अलावा, 220 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसका प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर था। 12 फरवरी को अलॉटमेंट के बाद 13 फरवरी को असफल निवेशकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने की संभावना है।