Rashi Peripherals IPO : 7 फरवरी को खुलेगा 600 करोड़ का आईपीओ, GMP समेत तमाम डिटेल

Rashi Peripherals IPO : ग्रे मार्केट में राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 6 फरवरी को यह अनलिस्टेड मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 381 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

अपडेटेड Feb 06, 2024 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Rashi Peripherals का आईपीओ कल यानी 7 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Rashi Peripherals IPO : राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ कल यानी 7 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसमें 9 फरवरी तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। मुंबई स्थित कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है।

इश्यू की घोषणा से पहले मधु केला और वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स जैसे प्रमुख निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। केला ने 311 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 50 करोड़ रुपये के 16.07 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स फंड-III-बीटा ने राशि पेरिफेरल्स के 32.15 लाख शेयर 311 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे, जिसकी वैल्यू 100 करोड़ रुपये है।

Rashi Peripherals IPO से जुड़ी डिटेल


राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के लिए 48 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,928 रुपये का निवेश करना होगा। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद अब घटकर ₹600 करोड़ हो गया है। जेएम फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

Rashi Peripherals IPO का ग्रे मार्केट का अपडेट

ग्रे मार्केट में राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 6 फरवरी को यह अनलिस्टेड मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 381 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 22.51 फीसदी का मुनाफा होगा।

Rashi Peripherals कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से प्राप्त फंड में से ₹400 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। वहीं, 200 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की फंडिंग के लिए किया जाना है। वोल्राडो और केला कंपनी के एकमात्र पब्लिक शेयरहोल्डर हैं जिनके पास 10.35 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष 89.65 फीसदी शेयर प्रमोटरों के पास हैं।

Rashi Peripherals के बारे में

Rashi Peripherals वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के मामले में इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ITC) प्रोडक्ट्स के लिए भारत में ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांडों के लीडिंग नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स में से एक है। FY21-FY23 के दौरान ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 26.32% की CAGR से बढ़कर मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में ₹9,454.3 करोड़ हो गया, जबकि सितंबर FY24 को समाप्त छह महीनों में टॉपलाइन ₹ 5,468.5 करोड़ रहा। नवंबर 2023 तक, कंपनी पर कुल बकाया कर्ज ₹1,569.4 करोड़ था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Feb 06, 2024 2:30 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।