Owais Metal and Mineral Processing IPO 26 फरवरी को खुलने जा रहा है। इसके लिए अपर प्राइस बैंड 83-87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी का प्लान इश्यू से 42.69 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में 49.07 लाख नए शेयर जारी होंगे और निवेशक 100 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 28 फरवरी को होगी। शेयरों की लिस्टिंग, आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक NSE SME पर 4 मार्च को हो सकती है।