Get App

OTT प्लेटफॉर्म Ullu Digital का आ रहा IPO, ₹150 करोड़ तक जुटाने की होगी कोशिश; ड्राफ्ट पेपर किए जमा

Ullu Digital IPO: आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर होगी। अगर उल्लू डिजिटल को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल जाती है, तो यह अब तक का सबसे बड़ा SME IPO होगा। उल्लू डिजिटल के इश्यू के लिए नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर है। पब्लिक इश्यू में लगभग 62.6 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 8:18 AM
OTT प्लेटफॉर्म Ullu Digital का आ रहा IPO, ₹150 करोड़ तक जुटाने की होगी कोशिश; ड्राफ्ट पेपर किए जमा
Ullu Digital के मालिक विभू अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल हैं।

Ullu Digital IPO: ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल अपना आईपीओ लाने वाला है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 135-150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू में लगभग 62.6 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। अगर उल्लू डिजिटल को आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिल जाती है, तो यह अब तक का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ होगा।

अभी तक देश का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ 105 करोड़ रुपये जुटाने वाला स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट का है। चित्तौड़गढ़.कॉम के के डेटा के मुताबिक, इसके बाद 101.6 करोड़ रुपये जुटाने वाले आशका हॉस्पिटल्स, 97-97 करोड़ रुपये जुटाने वाले बावेजा स्टूडियोज और खजांची ज्वैलर्स, 94.7 करोड़ रुपये जुटाने वाले वाइज ट्रैवल इंडिया के आईपीओ हैं।

कौन है Ullu का मालिक

उल्लू डिजिटल, उल्लू ऐप/वेबसाइट के जरिए विभिन्न तरह का एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट उपलब्ध कराता है। इसमें वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और शो शामिल हैं। कंपनी के मालिक विभू अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल हैं। वर्तमान में विभू और मेघा अग्रवाल के पास उल्लू में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें