M.V.K. Agro Food Product IPO: इंटीग्रेटेड शुगर बनाने वाली M.V.K. Agro Food Product अपना आईपीओ ला रही है। यह 29 फरवरी को ओपन होगा और इसमें 4 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। महाराष्ट्र की कंपनी इस इश्यू से 65.88 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 54.9 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद M.V.K. Agro Food Product के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 मार्च को होगी।