M.V.K. Agro Food Product IPO: 29 फरवरी से लगा सकेंगे पैसा, ₹65.88 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश; प्राइस बैंड समेत बाकी डिटेल

M.V.K. Agro Food Product IPO: आईपीओ क्लोज होने के बाद M.V.K. Agro Food Product के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 मार्च को होगी। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 60.44 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.3 करोड़ रुपये था। IPO में 50% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए है

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
M.V.K. Agro Food Product महाराष्ट्र के नांदेड़ की कंपनी है।

M.V.K. Agro Food Product IPO: इंटीग्रेटेड शुगर बनाने वाली M.V.K. Agro Food Product अपना आईपीओ ला रही है। यह 29 फरवरी को ओपन होगा और इसमें 4 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। महाराष्ट्र की कंपनी इस इश्यू से 65.88 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 54.9 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के​ लिए प्राइस बैंड 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद M.V.K. Agro Food Product के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 मार्च को होगी।

M.V.K. Agro Food Product महाराष्ट्र के नांदेड़ की कंपनी है। यह फरवरी 2018 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी इंटीग्रेटेड शुगर और अन्य संबंधित प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट ब्रोकर्स के माध्यम से बेचती है, जो इन्हें पेप्सिको होल्डिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पारले बिस्किट्स प्राइवेट लिमिटेड और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसे एक्सपोर्ट हाउसेज को बेचते हैं। कंपनी, एक्सपोर्ट हाउसेज को डायरेक्ट सप्लाई भी करती है।

M.V.K. Agro Food Product IPO के रिजर्व हिस्से की डिटेल


IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए है। होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड M.V.K. Agro Food Product के आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। मास सर्विसेज लिमिटेड, इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स है।

M.V.K. Agro Food Product में प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी

कंपनी के प्रमोटर मारोतराव वेंकरटराव कावले, सागरबाई मारोतराव कावले, गणेशराव वेंकटराव कावले, किशनराव वेंकटराव कावले और संदीप मारोतराव कावले हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम होकर 64.56% रह जाएगी। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 60.44 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.3 करोड़ रुपये था।

Purv Flexipack IPO 27 फरवरी से; जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज, लिस्टिंग डेट समेत बाकी डिटेल

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 24, 2024 3:39 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।