M.V.K. Agro Food Product IPO: इंटीग्रेटेड शुगर बनाने वाली M.V.K. Agro Food Product अपना आईपीओ ला रही है। यह 29 फरवरी को ओपन होगा और इसमें 4 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। महाराष्ट्र की कंपनी इस इश्यू से 65.88 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 54.9 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद M.V.K. Agro Food Product के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 मार्च को होगी।
M.V.K. Agro Food Product महाराष्ट्र के नांदेड़ की कंपनी है। यह फरवरी 2018 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी इंटीग्रेटेड शुगर और अन्य संबंधित प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट ब्रोकर्स के माध्यम से बेचती है, जो इन्हें पेप्सिको होल्डिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पारले बिस्किट्स प्राइवेट लिमिटेड और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसे एक्सपोर्ट हाउसेज को बेचते हैं। कंपनी, एक्सपोर्ट हाउसेज को डायरेक्ट सप्लाई भी करती है।
M.V.K. Agro Food Product IPO के रिजर्व हिस्से की डिटेल
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए है। होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड M.V.K. Agro Food Product के आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। मास सर्विसेज लिमिटेड, इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स है।
M.V.K. Agro Food Product में प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी
कंपनी के प्रमोटर मारोतराव वेंकरटराव कावले, सागरबाई मारोतराव कावले, गणेशराव वेंकटराव कावले, किशनराव वेंकटराव कावले और संदीप मारोतराव कावले हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम होकर 64.56% रह जाएगी। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 60.44 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.3 करोड़ रुपये था।