Get App

Mukka Proteins IPO: प्राइस बैंड हो गया तय, 29 फरवरी से खुलेगा इश्यू

Mukka Proteins IPO to Open: FY22 में कंपनी ने 25.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान Mukka Proteins का शुद्ध मुनाफा 25.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी, फिश मील, फिश ऑयल और फिश सॉल्यूबल पेस्ट की सप्लाई करती है। 10 से अधिक देशों में निर्यात भी करती है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 7 मार्च को होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 9:28 AM
Mukka Proteins IPO: प्राइस बैंड हो गया तय, 29 फरवरी से खुलेगा इश्यू
Mukka Proteins IPO में 224 करोड़ रुपये के 8 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।

Mukka Proteins IPO: फिश प्रोटीन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Mukka Proteins Ltd का आईपीओ 29 फरवरी से खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया गया है। इस आईपीओ में एंकर निवेशक 28 फरवरी को बोली लगा सकेंगे और क्लोजिंग 4 मार्च को होगी। Mukka Proteins Ltd के शेयरों की लिस्टिंग 7 मार्च को शेयर बाजारों में होगी। आईपीओ में 224 करोड़ रुपये के 8 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

कर्नाटक की Mukka Proteins Ltd, IPO में नए शेयरों को जारी कर प्राप्त होने वाले पैसों में से 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों, 10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सहयोगी कंपनी एंटो प्रोटींस की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के साथ यह कंपनी, फिश मील, फिश ऑयल और फिश सॉल्यूबल पेस्ट की आपूर्ति करती है। फिश सॉल्यूबल पेस्ट, एक्वा फीड (मछली और झींगा के लिए), पोल्ट्री फीड (ब्रॉयलर और लेयर के लिए) और पेट फूड (कुत्ते और बिल्ली का खाना) को बनाने के लिए एक जरूरी इंग्रीडिएंट है। मछली के तेल का इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स, साबुन बनाने, लेदर टेनरीज और पेंट इंडस्ट्रीज के लिए भी किया जाता है।

भारत के अलावा, यह बहरीन, चिली, मलेशिया, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 10 से अधिक देशों में निर्यात भी करती है।

कैसी है Mukka Proteins की वित्तीय स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें