Mukka Proteins IPO: फिश प्रोटीन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Mukka Proteins Ltd का आईपीओ 29 फरवरी से खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया गया है। इस आईपीओ में एंकर निवेशक 28 फरवरी को बोली लगा सकेंगे और क्लोजिंग 4 मार्च को होगी। Mukka Proteins Ltd के शेयरों की लिस्टिंग 7 मार्च को शेयर बाजारों में होगी। आईपीओ में 224 करोड़ रुपये के 8 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज रजिस्ट्रार है।