Get App

Kalahridhaan Trendz IPO : 15 फरवरी को खुलेगा 22.49 करोड़ का आईपीओ, इश्यू प्राइस समेत तमाम डिटेल

Kalahridhaan Trendz IPO : इस आईपीओ के लिए 3000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 135,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 9:18 PM
Kalahridhaan Trendz IPO : 15 फरवरी को खुलेगा 22.49 करोड़ का आईपीओ, इश्यू प्राइस समेत तमाम डिटेल
Kalahridhaan Trendz का आईपीओ कल यानी 15 फरवरी को खुलने वाला है।

Kalahridhaan Trendz IPO : टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कालाहरिधान ट्रेंडज़ लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 15 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 20 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसका ऑफर प्राइस प्रति शेयर 45 रुपये है। कंपनी इस NSE SME आईपीओ के जरिए 22.49 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 49.98 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।

Kalahridhaan Trendz IPO से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के लिए 3000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 135,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा, पब्लिक इश्यू से जुड़े खर्चों में भी इसका इस्तेमाल होगा।

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी को होने की संभावना है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 23 फरवरी को होने की उम्मीद है। इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। इस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सनफ्लावर ब्रोकिंग है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें