Kalahridhaan Trendz IPO : टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कालाहरिधान ट्रेंडज़ लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन तक यह इश्यू 3.14 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे अब तक 1.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 47.46 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 20 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसका ऑफर प्राइस प्रति शेयर 45 रुपये है। कंपनी इस NSE SME आईपीओ के जरिए 22.49 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।