Get App

Juniper Hotels IPO का प्राइस बैंड फिक्स, निवेश से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

Juniper Hotels IPO: लग्जरी होटल बनाने वाली जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) की सराफ होटल्स और इसकी सहयोगी और हयात होटल्स कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी है। अब यह आईपीओ भी ला रही है। इसका प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे यानी कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयर नहीं बेचेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 1:05 PM
Juniper Hotels IPO का प्राइस बैंड फिक्स, निवेश से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स
Juniper Hotels IPO: जुनिपर होटल्स एक लग्जरी होटल डेवलपमेंट और ओनरशिप कंपनी है। अब इसका आईपीओ आने वाला है।

Juniper Hotels IPO: लग्जरी होटल बनाने वाली जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। हयात (Hyatt) चेन की कुछ प्रॉपर्टीज चलाने वाली जुनिपर होटल्स ने 1800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 342-360 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ 21-23 फरवरी के बीच खुला रहेगा। जुनिपर होटल्स के इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे यानी कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयर नहीं बेचेंगे।

Juniper Hotels IPO की खास बातें

जुनिपर होटल्स के 1800 करोड़ रुपये का आईपीओ 21-23 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 342-360 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ के लिए लॉट साइज 40 शेयरों का है यानी कि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14400 रुपये डालने होंगे। खुदरा निवेशकों के लिए इस इश्यू का 10 फीसदी आरक्षित किया गया है। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इन नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में करेगी और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें