IPO Update : आईपीओ निवेशकों के लिए कल यानी 7 फरवरी का दिन अहम होने वाला है। दरअसल, कल तीन कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करेंगी। इनमें राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals), जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) शामिल हैं। ये कंपनियां पब्लिक इश्यू के जरिए कुल 1700 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इन तीनों कंपनियों का आईपीओ 9 फरवरी को बंद होगा। इसके अलावा, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस 9 फरवरी को अपना 1600 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगा। वहीं, एपीजे सुरेंद्र पार्क का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ पहले ही खुला हुआ है और इसमें 7 फरवरी तक निवेश का मौका है।
पिछले महीने पांच कंपनियों ने आईपीओ के जरिए करीब 3,266 करोड़ रुपये जुटाए थे। मार्केट एक्सपर्ट्स 2024 में आईपीओ बाजार को लेकर बुलिश हैं। जेएम फाइनेंशियल की MD और हेड (इक्विटी कैपिटल मार्केट) नेहा अग्रवाल ने कहा, "हम 2024 में आईपीओ मार्केट पर एक मजबूत बुलिश आउटलुक रखते हैं। यह उम्मीद मजबूत घरेलू और विदेशी निवेश के चलते है, जो भारतीय बाजार की बेहतर ग्रोथ संभावनाओं से प्रेरित है। चुनाव से जुड़ी अनिश्चितताओं के खत्म होने के बाद निवेश में और भी तेजी आने की उम्मीद है।"
इनफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसके लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसमें 9 फरवरी तक निवेश किया जा सकेगा।
राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के लिए 48 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,928 रुपये का निवेश करना होगा। ग्रे मार्केट में राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 6 फरवरी को यह अनलिस्टेड मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। निवेशकों को लिस्टिंग पर 22.51 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।
Jana Small Finance Bank IPO
बेंगलुरु के जना स्मॉल फाइनेंस का IPO 7 फरवरी को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। IPO में 9 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी और इससे 570 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। निवेशक 36 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।
कंपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने और अपने कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो में सुधार करने के लिए अपनी कोर कैपिटल को बढ़ाने के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी। ग्रे मार्केट में आज 6 फरवरी को यह इश्यू 15.94 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
Capital Small Finance Bank IPO
पंजाब का कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फरवरी को अपना आईपीओ ला रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 445-468 रुपये प्रति शेयर सेट किया गया है। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 32 शेयरों का है और इश्यू की क्लोजिंग 9 फरवरी को होगी।
आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-I कैपिटल बेस को बढ़ाने में किया जाएगा। बैंक जैसे-जैसे अपने लोन पोर्टफोलियो और एसेट बेस को बढ़ा रहा है, उसे अतिरिक्त पूंजी की जरूरत होने की उम्मीद है।