GPT Healthcare Ltd IPO: जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड अपना आईपीओ 22 फरवरी से लाने वाली है। यह कंपनी ILS हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत मिड साइज्ड मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल चलाती है। कंपनी की ओर से आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा पेपर्स के अनुसार, एंकर निवेशक 21 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की क्लोजिंग 26 फरवरी को होगी। आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II की ओर से 2.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।