Get App

GPT Healthcare Ltd IPO 22 फरवरी से, 40 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी; जानिए बाकी डिटेल्स

GPT Healthcare Ltd IPO: FY23 में कंपनी की कुल आय 366.73 करोड़ रुपये रही, शुद्ध लाभ 39.01 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। GPT Healthcare, ILS हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत हॉस्पिटल चलाती है। शेयरों की लिस्टिंग 29 फरवरी को होगी। BanyanTree Growth Capital II की कंपनी में 32.64% हिस्सेदारी है और वह IPO के तहत यह पूरी हिस्सेदारी बेच रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 4:16 PM
GPT Healthcare Ltd IPO 22 फरवरी से, 40 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी; जानिए बाकी डिटेल्स
GPT Healthcare IPO की क्लोजिंग 26 फरवरी को होगी।

GPT Healthcare Ltd IPO: जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड अपना आईपीओ 22 फरवरी से लाने वाली है। यह कंपनी ILS हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत मिड साइज्ड मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल चलाती है। कंपनी की ओर से आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा पेपर्स के अनुसार, एंकर निवेशक 21 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की क्लोजिंग 26 फरवरी को होगी। आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II की ओर से 2.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

कोलकाता की कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर में 2.6 करोड़ शेयर या 32.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली BanyanTree अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। इश्यू में नए शेयरों को जारी करके मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

केवल 8 बेड के हॉस्पिटल से की थी शुरुआत

जीपीटी हेल्थकेयर ने कोलकाता में साल 2000 में 8 बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत की थी। वर्तमान में यह 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस 4 अस्पताल चलाती है। बीते वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आय 7.11 प्रतिशत बढ़कर 366.73 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2021-22 में 342.40 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 39.01 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 41.66 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें