Get App

Exicom Tele Systems IPO : पहले दिन ही 10 गुना भरा इश्यू, ग्रे मार्केट में जलवा बरकरार

Exicom Tele Systems IPO : इस आईपीओ के लिए 100 शेयरों का लॉट साइज है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14200 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये है। ग्रे मार्केट में आज यह इश्यू 126.76 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 7:48 PM
Exicom Tele Systems IPO : पहले दिन ही 10 गुना भरा इश्यू, ग्रे मार्केट में जलवा बरकरार
Exicom Tele Systems के आईपीओ को आज 27 फरवरी को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Exicom Tele Systems IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के आईपीओ को आज 27 फरवरी को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 10.02 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 18.26 करोड़ शेयरों केलिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 1.82 करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 429 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये है। ग्रे मार्केट में आज यह इश्यू 126.76 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Exicom Tele Systems IPO सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 73 फीसदी

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 19.04 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 27.17 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें