Exicom Tele Systems IPO : EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के आईपीओ को आज 27 फरवरी को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 10.02 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 18.26 करोड़ शेयरों केलिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 1.82 करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 429 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये है। ग्रे मार्केट में आज यह इश्यू 126.76 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।