Entero Healthcare Solutions IPO: हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का आईपीओ 9 फरवरी को खुलने जा रहा है। 8 फरवरी को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 716.4 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 1,258 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 56,94,753 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। एंकर बुक में भाग लेने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, कार्मिग्नैक पोर्टफोलियो, सीएलएसए ग्लोबल, सोसाइटी जेनरल, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और कॉप्थल मॉरीशस इनवेस्टमेंट शामिल हैं।