Get App

Entero Healthcare Solutions IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹716 करोड़, 9 फरवरी से खुल रहा इश्यू

Entero Healthcare Solutions IPO: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 1,258 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 56,94,753 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। आईपीओ में कंपनी की ओर से 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कॉरपोरेट प्रमोटर ऑर्बीमेड एशिया III मॉरीशस की एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस में 57.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 9:17 AM
Entero Healthcare Solutions IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹716 करोड़, 9 फरवरी से खुल रहा इश्यू
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 13 फरवरी को क्लोज होगा।

Entero Healthcare Solutions IPO: हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का आईपीओ 9 फरवरी को खुलने जा रहा है। 8 फरवरी को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 716.4 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 1,258 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 56,94,753 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। एंकर बुक में भाग लेने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, कार्मिग्नैक पोर्टफोलियो, सीएलएसए ग्लोबल, सोसाइटी जेनरल, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और कॉप्थल मॉरीशस इनवेस्टमेंट शामिल हैं।

इसके अलावा अमुंडी फंड्स, ज्यूपिटर इंडिया फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, प्राइवेट क्लाइंट इमर्जिंग मार्केट्स पोर्टफोलियो, मैग्ना अम्ब्रेला फंड, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, टीटी इमर्जिंग मार्केट्स अनकंस्ट्रेंड फंड और आलियांज ग्लोबल इनवेस्टर्स फंड ने भी एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया।

Entero Healthcare Solutions IPO: कितना है प्राइस बैंड

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 13 फरवरी को क्लोज होगा। कंपनी की योजना IPO से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ में कंपनी की ओर से 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही कई मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 600 करोड़ रुपये के 47.69 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें