Entero Healthcare IPO : हरियाणा स्थित एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 1195-1258 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 फरवरी को खुलेगा और 13 फरवरी को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 8 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, राशि पेरिफेरल्स, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद इस महीने मार्केट में आने वाला यह पांचवां पब्लिक इश्यू होगा।
Entero Healthcare IPO से जुड़ी डिटेल
हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, 600 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कॉर्पोरेट प्रमोटर ऑर्बीमेड एशिया III मॉरीशस 38.15 लाख शेयरों के साथ ओएफएस में सबसे अधिक बिक्री वाले शेयरहोल्डर होंगे। अमेरिका स्थित हेल्थकेयर फोकस्ड निवेश फर्म ऑर्बीमेड का एंटरो में 57.27 फीसदी शेयर है।
इंडिविजुअल प्रमोटर प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी OFS में 4.7 लाख और 3.13 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि 47.69 लाख शेयरों के कुल ओएफएस में से शेष 1.7 लाख शेयर शेष 16 शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे। एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों के लिए 8 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर रिजर्व किए हैं, जिन्हें फाइनल ऑफर प्राइस पर 119 रुपये प्रति शेयर की छूट पर ये शेयर मिलेंगे। नेट ऑफर का 75 फीसदी तक (कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन को छोड़कर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और शेष 10 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
Entero Healthcare IPO का लॉट साइज
निवेशक कम से कम 11 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 11 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस तरह, खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम एप्लिकेशन साइज 11 शेयरों के लिए 13,838 रुपये होगा। कंपनी 14 फरवरी तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। शेयर 15 फरवरी तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे।
Entero Healthcare कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की शुरुआत प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ने की है। कंपनी ने फार्मेसियों, हॉस्पिटल और क्लीनिक सेगमेंट्स में कई कस्टमर्स के लिए देश भर में 77 गोदामों के साथ इंटीग्रेटेड हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म तैयार किया है। कंपनी कर्ज चुकाने के लिए IPO फंड का 142.5 करोड़ रुपये और लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 480 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, शेष फंड का इस्तेमाल अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा।
Entero Healthcare का फाइनेंशियल
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस FY22 में रेवेन्यू के मामले में भारत के टॉप तीन हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक है। सितंबर FY24 को समाप्त छह महीनों में कंपनी मुनाफे में आ गई है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10.86 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले 11.64 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी को हेल्दी ऑपरेटिंग नंबर्स का सपोर्ट मिला है। इसी अवधि में ऑपरेशन से रेवेन्यू 19.7 फीसदी बढ़कर 1,895.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में इसने 11.1 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष के 29.4 करोड़ रुपये के घाटे से कम था। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 30.85 फीसदी बढ़कर 3,300 करोड़ रुपये हो गया।