दुबई सरकार शहर के पब्लिक पार्किंग बिजनेस 'पार्किन (Parkin)' में अपनी करीब 25% हिस्सेदारी को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है। दुबई सरकार की योजना इस निजीकरण के जरिए अपने कैपिटल मार्केट को बढ़ावा देने की है। एक बयान के मुताबिक, पार्किन में दुबई इनवेस्टमेंट फंड 74.97 करोड़ शेयर बेचेगा। यह 5 मार्च को सब्सक्रिप्शन के खुलेगा और 12 मार्च को इसके बंद होने की उम्मीद है। इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए बुक बिल्डिंग अवधि 13 मार्च को बंद होगा।