Get App

Capital Small Finance Bank IPO : 12 फरवरी को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

Capital Small Finance Bank IPO : कंपनी इश्यू के जरिए 523 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कैपिटल SFB का आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 14 फरवरी 2024 तय की गई है। इश्यू के लिए 445-468 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 4:49 PM
Capital Small Finance Bank IPO : 12 फरवरी को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट
Capital Small Finance Bank के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Capital Small Finance Bank IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी को होने की संभावना है। कंपनी इश्यू के जरिए 523 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कैपिटल SFB का आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 14 फरवरी 2024 तय की गई है। इश्यू के लिए 445-468 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 10 फरवरी को फ्लैट ट्रेड कर रहा है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए बोली लगाई है, वे BSE वेबसाइट या आधिकारिक रजिस्ट्रार - लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। यहां हमने इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।

1. सबसे पहले बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें