Capital Small Finance Bank IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी को होने की संभावना है। कंपनी इश्यू के जरिए 523 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कैपिटल SFB का आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 14 फरवरी 2024 तय की गई है। इश्यू के लिए 445-468 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 10 फरवरी को फ्लैट ट्रेड कर रहा है।