भारत हाइवेज Invit (Bharat Highways Invit) का IPO 28 फरवरी को खुलेगा और 1 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी की योजना इस IPO के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की है, जो 2024 में आने वाले IPO के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी रकम है। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनजरों में ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital),HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं।