Get App

Bharat Highways Invit IPO: 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच खुला रहेगा कंपनी का IPO

कंपनी की योजना इस IPO के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की है, जो 2024 में आने वाले IPO के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी रकम है। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनजरों में ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital),HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं। इंफ्रा-इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने पिछले साल दिसंबर में ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था और इस साल के शुरू में इसकी मंजूरी भी मिल गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:40 PM
Bharat Highways Invit IPO:  28 फरवरी से 1 मार्च के बीच खुला रहेगा कंपनी का IPO
इंफ्रा-इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने पिछले साल दिसंबर में ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था।

भारत हाइवेज Invit (Bharat Highways Invit) का IPO 28 फरवरी को खुलेगा और 1 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी की योजना इस IPO के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की है, जो 2024 में आने वाले IPO के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी रकम है। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनजरों में ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital),HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं।

इंफ्रा-इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने पिछले साल दिसंबर में ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था और इस साल के शुरू में इसकी मंजूरी भी मिल गई थी। इस IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल कंपनी की सामान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। 1 फरवरी, 2024 के मुताबिक, प्रोजेक्ट SPVs के पास कुल एक्सटर्नल बॉरोइंग 3,568.22 करोड़ रुपये था।

इस IPO से पहले GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने 7 सब्सिडियरी कंपनियों के इक्विटी शेयरों में किए गए निवेश की बिक्री के लिए भारत हाइवेज InvIT के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) किया था। इन 7 सब्सडियरी कंपनियों में GR फगवारा एक्सप्रेसवे, पोरबंदर द्वारका एक्सप्रेसवे, वाराणसी संगम एक्सप्रेसवे, जीआर अक्कलकोट सोलापुर हाइवे, जीआर सांगली सोलापुर हाइवे, GR गुंडुगोलानू देवरपल्ली हाइवे और GR द्वारका देवरिया हाइवे शामिल हैं।

भारत हाइवेज InvIT एक इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट है और इसका मकसद भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स में निवेश करना और इसे मैनेज करना है। भारत हाइवेज़ InvIT  एक इंफ्रास्ट्रक्चर इनवस्टमेंट ट्रस्ट है, जिसे भारत में इंफ्रा एसेट्स के पोर्टफोलियो को हासिल करने, मैनेज करने, निवेश करने और सेबी इनविट रेगुलेशंस के तहत अनुमति के अनुसार इंफ्रा इनवस्टमेंट ट्रस्ट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें