YEIDA के रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने के लिए करें अप्लाई, 1 सितंबर तक है मौका

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की योजना को घर खरीदारों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये योजना हाल में लॉन्च की गई है। स्कीम में 10 अगस्त तक 18,000 से अधिक लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। YEIDA के तीन सेक्टरों - 16, 17 और 20 में लगभग 1,184 रेजिडेंशियल प्लॉट हैं

अपडेटेड Aug 12, 2023 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की योजना को घर खरीदारों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की योजना को घर खरीदारों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये योजना हाल में लॉन्च की गई है। स्कीम में 10 अगस्त तक 18,000 से अधिक लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। YEIDA के तीन सेक्टरों - 16, 17 और 20 में लगभग 1,184 रेजिडेंशियल प्लॉट हैं। यह योजना 8 अगस्त को आवेदन के लिए खोली गई थी और ये योजना 1 सितंबर को बंद हो जाएगी।

YEIDA के एक अधिकारी ने कहा कि 10 अगस्त तक 6,000 से अधिक आवेदन फॉर्म बेचे जा चुके थे। अधिकारी के मुताबिक रेजिडेंशियल प्लॉट योजना को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 10 अगस्त तक 17,888 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 6,022 आवेदन पत्र बेचे गए हैं। 3,000 से अधिक आवेदन सफलतापूर्वक जमा किए गए हैं, और 819 लोगों ने (प्लॉट बुक करने के लिए) बयाने का पैसा जमा कर दिया है।

अधिकारी ने कहा कि यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और अन्य शहरों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी के कारण YEIDA क्षेत्र में भूमि पार्सल की भारी मांग है। जेवर हवाई अड्डे और परी चौक और मेट्रो रेलवे के बीच एक पॉड टैक्सी सेवा इस एरिया में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देगी। पॉड टैक्सी ऑटोमेटेड कार है, जो एक ट्रैक पर एक स्थान से दूसरे प्वाइंट तक जाती है।


लोग यहां निवेश करना चाहते हैं क्योंकि आने वाले सालों में YEIDA एरिया विशेष रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के साथ, आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और फिल्म सिटी, औद्योगिक पार्क इत्यादि जैसी अन्य परियोजनाओं के कारण यहां प्लॉट की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। नोएडा में भूमि और ग्रेटर नोएडा बहुत महंगा है, लेकिन YEIDA 24,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर (वर्ग मीटर) पर रेजिडेंशियल प्लॉट ऑफर कर रहा है।

योजना के तहत ये प्लॉट अलग-अलग साइज के हैं। योजना के तहत 120, 162, 200, 300, 500, 1,000 और 2,000 वर्ग मीटर के साइज हैं।

Daily Voice: अल्फा कैपिटल के निखिल विकमसी ने कहा FY24-FY25 के लिए कमाई के अनुमान पर कोई बड़ा खतरा नहीं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 12, 2023 4:36 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।