Vande Bharat Express Flag Off: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन रांची से पटना जाएगी। यह बिहार और झारखंड दोनों के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह उन 5 ट्रेनों में से एक थी, जिसे प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway station) से हरी झंडी दिखाई। सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 28 जून यानी आज से नियमित रूप से यात्रा शुरू हो गई। ट्रेन रोजाना सुबह 7 बजे पटना से रांची के लिए रवाना होगी। पटना से रांची की दूरी 379 किमी है। वंदे भारत ट्रेन इस दूरी 6 घंटे में तय करेगी।
वंदे भारत ट्रेन दोपहर में 1 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में यह रांची से शाम 4.15 बजे खुलेगी और रात 10.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) इस ट्रेन को रांची से पटना पहुंचने में 7 घंटे 45 मिनट का समय लगता है।
मंगलवार को नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी। इस ट्रेन का पहला ट्रायल रन 12 जून को किया गया था। इसके बाद दूसरा ट्रायल 18 जून को किया गया। फिर तीसरा ट्रायल रन 25 जून को किया गया। तीन ट्रायल रन सफल रहे। बता दें कि रांची से पटना के बीच सिधवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच 27 किलोमीटर की दूरी में चार सुरंगें हैं। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन देश में बदलाव का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
सैकड़ों यात्रियों ने किया सफर
इस अवसर पर रांची रेलवे स्टेशन से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी,परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, सांसद संजय सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पीएम के ट्रेन को हरी झंडी दिखाते ही ट्रेन सरपट दौड़ पड़ी। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी (Aditya Choudhary) ने बताया कि करीब 180 स्कूली छात्र रांची से ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में अन्य कई लोग भी मौजूद रहे।