Zomato के 'कचरा' विज्ञापन पर बढ़ा विवाद, वापस लेना पड़ा ऐड, समझिए पूरा मामला

Zomato के इस विज्ञापन में फिल्म लगान में कचरा का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य लखिया को कास्ट किया गया है। इसमें आदित्य लखिया को एक कचरे के रूप में दिखाया गया है। हालांकि अब इस विज्ञापन को "जातिवादी" बताया जा रहा है और इसकी खूब आलोचना हो रही है

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato को विवादों के बाद अपना एक विज्ञापन वापस लेना पड़ा है।

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato को विवादों के बाद अपना एक विज्ञापन वापस लेना पड़ा है। विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून को कंपनी ने यह विज्ञापन जारी किया था, लेकिन इसे लेकर Zomato को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल, इस विज्ञापन में फिल्म लगान में कचरा का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य लखिया को कास्ट किया गया है। इसमें आदित्य लखिया को एक कचरे के रूप में दिखाया गया है। अब इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर जातिवाद को बढ़ावा देना वाला बताया जा रहा है और इसकी खूब आलोचना हो रही है।

क्या दिखाया गया है ऐड में

लगान फिल्म में आदित्य लखिया ने 'कचरा' का किरदार निभाया है, जो कथित पिछड़ी जाति के समुदाय से ताल्लुक रखता है और भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करता है। विज्ञापन यह दिखाने का प्रयास करता है कि किस तरह वेस्ट को टेबल, फूलदान, बॉम्बर जैकेट और तौलिये के रूप में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐड में दिखाया गया है कि कैसे कचरे को रिसाइकल किया जा सकता है, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो।


हालांकि, आलोचना करने वालों का तर्क है कि फिल्म लगान में कचरा कथित पिछड़ी जाति से था। ऐसे में उसे विज्ञापन में लिटरल कचरे के रूप में दिखाए जाने का क्या मतलब है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि यह विज्ञापन पूरी तरह से असंवेदनशील और जातिवाद को बढ़ावा देने वाला है।

जोमैटो ने हटाया वीडियो

विवाद बढ़ता देख जोमैटो ने अब अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारा इरादा प्लास्टिक कचरे की क्षमता और रीसाइक्लिंग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना था। अनजाने में, हो सकता है कि इससे कुछ समुदायों और व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहुंची हो। हमने वीडियो को हटा दिया है।"

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Jun 08, 2023 7:50 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।