Train Incident: महिला कर रही थी अकेले यात्रा, सीट पर लोगों ने किया कब्जा, रेलवे ने ऐसे की मदद

Train Incident: ट्रेन में अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं और कोई आपकी सीट पर अवैध कब्जा कर ले तो आप क्या करेंगे? आपके पास कंफर्म टिकट है, ऐसे में जब आप उन्हें हटने के लिए कहते हैं और वो तमाशा करने लग जाते हैं तो हर किसी के बस में लड़ाई करना नहीं होता। अकसर अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए ऐसे में आप क्या कर सकती हैं

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
@Avoid_potato द्वारा एक्स पर शेयर की गई वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट

Train Incident: महिलाएं अकेले रेलवे यात्रा करने से अकसर कतराती हैं। अगर सीट 3AC या 2AC में बुक (Train Booking) हो तो इतनी परेशानी नहीं होती। लेकिन स्लीपर में लोगों को जहां जगह मिलती है वहां बैठ जाते हैं। कुछ तो कहने पर मान जाते हैं लेकिन कुछ सीट रिजर्व (Rail Ticket Confirm) ना होने पर भी खिसकने का नाम नहीं लेते। हाल ही में अकेले रेल यात्रा कर रही एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। महिला दून एक्सप्रेस (Doon Express) से यात्रा कर रही था। महिला की सीट पर दूसरे यात्री कब्जा करके बैठे थे। महिला की बड़ी बहन ने एक्स पर पोस्ट (X Viral Post) लिखकर सारा किस्सा शेयर किया। बताया कि ट्रेन पहले से ही तीन घंटे लेट थी, ऊपर से छोटी बहन अकेले यात्रा कर रही थी और साथ ही उसे अपनी सीट पर बैठे यात्रियों से भी निपटना पड़ा-

दून एक्सप्रेस में महिला की सीट पर लोगों का कब्जा

18 फरवरी को महिला ने ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली ट्रेन पकड़ी। तभी देखा कि एक अंकल अपने पूरे परिवार के साथ सीट पर आराम से बैठे हुए हैं। वो बार-बार उनसे सीट खाली करने के लिए कहती रहीं लेकिन उन्होंने बात को ही अनसुना कर दिया। खुद बुक की गई अपनी ही सीट पर बैठने के लिए अंकल से निवेदन पर उल्टा अकंल ही उनपर भड़क गए। बात यहां पर खत्म नहीं हुई। महिला को ज्ञान तो दिया ही साथ ही अनजान यात्रियों के साथ ऊपर वाली बर्थ पर बैठने पर मजबूर कर दिया।


रेल हेल्पलाइन से ले सकते हैं मदद

बड़ी बहन ने पोस्ट में बर्थ की तस्वीर, कंफर्म टिकट का फोटो भी शेयर किया। साथ ही बहन के शेयर किए गए मैसेजेस भी दिखाए। लोगों ने पोस्ट पर महिला को Rail Madad हेल्पलाइन में फोन करने की सलाह दी। 139 पर कॉल किया और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने सारा मामला सुलझाया। 20 मिनट के भीतर ही ऑफिसर्स ट्रेन के भीतर जा पहुंचे और सीट भी खाली करवा दी।

IRCTC iPay Autopay: टिकट कंफर्म होने पर ही कटेंगे पैसे, बेहद कमाल का है IRCTC का ये फीचर, रिफंड की टेंशन खत्म

ट्रेनों में यात्रियों को हो रही परेशानियां

पहले ही इस स्थिति में हैप्पी एंडिंग हो गई हो लेकिन ट्रेनों में सीटों पर अवैध कब्जा जरूरत से ज्यादा भीड़ एक गंभीर समस्या है। दिसंबर में महिला ने फर्स्ट एसी कोच के भीतर बिना टिकट के घुसे यात्रियों को लेकर एक वीडियो एक्स पर शेयर किया था। हाल ही में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के दौरान सिर्फ ट्रेनों ही नहीं रेलवे स्टेशनों पर भी छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Feb 20, 2024 2:22 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।