Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका, रेड अलर्ट जारी, जानिए अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने जम्मू कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
Weather Update: हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की आशंका है।

Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई राज्यों में ओला गिरने और आंधी की आशंका जताई है। IMD ने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 19 फरवरी को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर क अनंतनाग और कुलगाम जिलों बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और भारत के मैदानी इलाकों में 21 फरवरी तक बर्फबारी हो सकती है।

उत्तर भारत में बारिश के आसार


मौसम विभाग ने 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट या भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 20-22 फरवरी और 19 से 21 फरवरी तक उत्तरी राजस्थान में और 20-22 फरवरी, 2024 तक उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही बारिश भी हो सकती है वहीं मंगलवार और बुधवार को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है।

'हॉर्स ट्रेडिंग एक गंभीर मुद्दा, अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए', SC ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में तलब किए बैलेट पेपर

इन राज्यों में गिर सकते हैं ओले

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 19 और 20 फरवरी के दौरान ओला गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 19, 2024 5:33 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।