Weather Update: दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी, पहाड़ों पर बर्फबारी, यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा

Weather Update: मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ नजर आ रहा है। पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड की बढ़ सकती है

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update: राजधानी दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

Weather Update: देश के कई इलाके कड़ाके की ठंड के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ मौसम की आंख मिचौली भी चल रही है। वहीं कुछ इलाकों में भी धूप तो कभी ज्यादा सर्दी की मार पड़ रही है। दिल्ली-NCR में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज खराब होने लगा है। दिल्ली के कई इलाके सुबह से घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली में अगले दो दिनों में घने कोहरे से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (30 जनवरी 2024) न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते ही ये असर देखने को मिलेगा। आईएमडी ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी बिहार से लेकर हरियाणा पंजाब तक कोहरा


इसी तरह उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े हिस्से में आज कोल्ड डे हो सकता है। कई जगह स्थिति थोड़ी गंभीर भी हो सकती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 30 विमानों की आवाजाही कोहरे की वजह से प्रभावित हुई थी। इतना ही नहीं 50 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची। आज के मौसम की बात करें तो दिन में यहां मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में रविवार से बर्फबारी जारी है।

फीमेल एंत्रप्रेन्योर के सामने अमन गुप्ता लगे जब शर्माने, यूजर्स बोले-एक टाइटैनिक पहले ही डूब गई थी ऐसे ही!

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jan 30, 2024 9:36 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।