Weather Update: देश के कई इलाके कड़ाके की ठंड के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ मौसम की आंख मिचौली भी चल रही है। वहीं कुछ इलाकों में भी धूप तो कभी ज्यादा सर्दी की मार पड़ रही है। दिल्ली-NCR में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज खराब होने लगा है। दिल्ली के कई इलाके सुबह से घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली में अगले दो दिनों में घने कोहरे से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (30 जनवरी 2024) न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते ही ये असर देखने को मिलेगा। आईएमडी ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी बिहार से लेकर हरियाणा पंजाब तक कोहरा
इसी तरह उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े हिस्से में आज कोल्ड डे हो सकता है। कई जगह स्थिति थोड़ी गंभीर भी हो सकती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 30 विमानों की आवाजाही कोहरे की वजह से प्रभावित हुई थी। इतना ही नहीं 50 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची। आज के मौसम की बात करें तो दिन में यहां मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में रविवार से बर्फबारी जारी है।