Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर से बदला हुआ नजर आ रहा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में ठंढ़क बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को बर्फबारी हो सकती है। वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हल्की बारिश हुई। जिससे ठंड की वापसी हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा में तेज हवाएं चल रही है। कुछ जगह बूंदाबादी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडाका और पश्चिम विहार और लोनी देहात, बहादुरगढ़ और उसके आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 फरवरी को भी जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां 1 से 4 मार्च के बीच हो सकती हैं। अगले 4 से 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और कुछ मध्यम दौर की बर्फबारी हो सकती है। 2 मार्च को उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।
मध्य प्रदेश में गिर सकते हैं ओले
28 और 29 फरवरी को भयानक मेघालय नागालैंड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। 27 फरवरी को छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और विदर्भ में, झारखंड और बिहार में बिजली की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में 28 फरवरी तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है।
UP के 17 जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बारिश होने सकती है। इसमें फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र समेत कई इलाकों में बारिश होगी। वहीं कानपुर में सोमवार शाम हल्की बूंदाबादी हुई। इसके साथ ही ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सर्द बना हुआ है।