Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे का कहर जारी, जानिए अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई इलाके कड़ाके की ठंड के दौर से गुजर रहे हैं। देशभर में सर्दी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश से लेकर बिहार तक भीषण ठंड की चपेट में है। कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत मिलने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: उत्तर भारत में गलन वाली ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाबा जैसे कई राज्य भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं। कई जगह घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में दिन में धूप भी नहीं निकल रही है। दिल्ली में इस समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है। गिरते तापमान और घने कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारियों और घने कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई हैं।

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को हल्के से लेकर घना कोहरा रहने वाला है। सुबह 8.30 बजे के बाद कुछ देर तक के लिए कोहरा छंट सकता है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 6.1 डिग्री से बढ़कर न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तक पहुंच गया है। धीरे-धीरे 'कोल्ड डे' का असर भी कम हो रहा है।

देरी से चल रहीं ट्रेनें


दिल्ली में घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से आज (24 जनवरी) भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली आने और यहां से जाने वाली दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों के लिए घंटों इंतजार करते हुए देखा गया है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्‍ली पर घने कोहरे के कारण विजबिलिटी बेहद कम रही। इसके चलते फ्लाइट के ऑपरेशन की व्‍यवस्‍था पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई है। दर्जनों रद्द हो रही हैं। वहीं कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया है।

रामलला के दर्शन की कतार में चोरों का बोलबाला, जेबकतरों ने फोन ATM कार्ड से लेकर कैश किया गायब

यूपी के 45 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लाखनऊ भी अगले दो दिन भीषण ठंड और कोहरा छाया रह सकता है। राज्य के 45 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और झांसी जिले शामिल हैं।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धूप न निकलने और हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं, हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश में भी ठंड का आलम है। अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के औसत से कम होने के कारण लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं, कोहरे की वजह से आवागमन की व्‍यवस्‍था भी बिगड़ी हुई है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jan 24, 2024 9:47 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।