Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर बारिश के बाद ठंड बढ़ने वाली है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कही मध्यम तो कहीं जोरदार बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने पहले से ही 4 और 5 फरवरी को बारिश का अनुमान जताया था। इस बीच पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ओले गिरने की भी आशंका जताई है। IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में आज (5 फरवरी 2024) भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां अगले दो दिनों कोहरा छाए रहने का अनुमान है। आज यानी सोमवार (5 फरवरी) को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज दिन के दौरान बारिश के साथ आंधी और रात में मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 253 के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।
दिल्ली में कहां-कितनी बारिश
रविवार को बारिश थमने के बाद पार्कों और पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ दिखी। रविवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। रात ढाई से सुबह 11 बजे के बीच दिल्ली (सफदरजंग) में 2.8 एमएम, पालम में 3.1 एमएम, रिज में 2.4 एमएम, आया नगर में 3.5 एमएम, गुरुग्राम में 3.5 एमएम, फरीदाबाद में 3 एमएम, गाजियाबाद में 1.5 एमएम, जाफरपुर में 3.5 एमएम, नरेला में 0.5 एमएम, नोएडा में 2 एमएम, पीतमपुरा 1.5 एमएम, पूसा में 2 एमएम और मयूर विहार में दो एमएम बारिश हुई।
हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों में 5 फरवरी, 2024 को अलग-अलग स्थानों में रात औऱ सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं दिल्ली और पंजाब में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
UP के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। सोमवार को सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, शाहजहांपुर, फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट आदि जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज बारिश की साथ हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही मंगलवार को उन्नाव, फेतहपुर कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।