वंदे भारत ट्रेन को खींचता नजर आया पुराना इंजन, यहां देखें वीडियो, रेलवे को देनी पड़ी सफाई

Vande bharat: देश में जैसे ही वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई। यात्रियों की पहली पसंद बन गई। इन दिनों वंदे भारत ट्रेन का तेजी से विस्तार हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वंदे भारत ट्रेन को नॉर्मल ट्रेन का पुराना इलेक्ट्रिक इंजन खींच रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि इसमें रेलवे को अपनी सफाई देनी पड़ी

अपडेटेड Jul 03, 2023 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Vande bharat: 25 सेकंड के इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे वंदे भारत को नॉर्मल ट्रेन का पुराना वाला देसी टाइप इंजन ले जा रहा है।

Vande bharat: वंदे भारत ट्रेन इन दिनों सुर्खियों में है। इस ट्रेन के आगे राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों की चमक भी फीकी पड़ने लगी है। यह ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद भी बनती जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वंदे भारत ट्रेन को एक नॉर्मल ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन खींच रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही सनसनी फैल गई। यूजर्स वंदे भारत ट्रेन को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। विपक्ष भी इसको लेकर केंद्र पर निशाना साधने लगा। हालांकि इस बीच रेलवे ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर दिया। जिससे लोगों की बोलती बंद हो गई।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो वंदे भारत ट्रेन सुर्खियां बटोरने लगी। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह गाड़ी की टॉप स्पीड पकड़ाने का जुगाड़ है। वहीं कोई इसे हादसे से बचाने का तरीका बता रहा है। वीडियो को देख लोग भारतीय रेल की इस सबसे उम्दा और खास ट्रेन का मखौल उड़ा रहे हैं।

रेलवे ने दी यह सफाई


25 सेकंड के इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे वंदे भारत को नॉर्मल ट्रेन का पुराना वाला देसी टाइप इंजन ले जा रहा है। इस वीडियो को देखकर किसी ने लिखा- ये डबल इंजन वाली वंदे भारत है। कोई इसे किफायती रेल यात्रा बताते हुए ये कहता दिखा कि क्या पता पुराना वाले इंजन से ट्रेन चलाना सस्ता हो। सोशल मीडिया पर जब वंदे भारत एक्सप्रेस की फजीहत होने लगी तो रेलवे को सफाई देने पड़ी। रेलवे ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह वीडियो वंदे भारत को कमीशन में शामिल किए जाने से पहले का है। ट्रेन को जब पहली बार बेड़े में शामिल किया जाता है तो उससे पहले गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए दूसरे इंजन का सहारा लिया जाता है।

Vande Bharat Express: लखनऊ-गोरखपुर-अयोध्या रूट पर जल्द चलेगी 8 कोच की वंदे भारत ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

रेलवे के मुताबिक, इसे कमीशन से पहले दूसरा इंजन इसलिए खींचकर ले जाता है। इसकी वजह ये है कि तब तक इस ट्रेन का कोई रूट तय नहीं होता है। इसके साथ ही वंदे भारत के लिए तय रूट पर मौजूद लर्निंग ड्राइवर इस दौरान ट्रेन को चलाकर ट्रायल करता है। यही वजह है कि इसे पुराने मॉडल वाले रेलवे इंजन के जरिए खींचकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Jul 03, 2023 2:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।