Train Cancelled: बनारस से ये ट्रेनें कैंसिल, इन ट्रेनों का बदला गया रूट
Train Cancelled 14 August: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को 14 अगस्त को असुविधा हो सकती है।रेलवे ने कुछ खास रूटों इंदौर, नई दिल्ली से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। भारत के अलग-अलग शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस, MEMU और शताब्दी ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-
Train Cancelled: देश में आज इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों कों कैंसिल किया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी आंशिक रूप से बदलाव किया गया है
Train Cancelled: भारतीय रेलवे द्वारा अगस्त में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जान लें। विकास, मरम्मत और हादसों की वजह से अकसर ट्रेनों की आवाजाही में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हावड़ा और अजीमगंज जैसी जरूरी लोकेशंस की ओर जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बाधित। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -
14 अगस्त से ये ट्रेनें की गईं कैंसिल
ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 14 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन नंबर 22644 पटना एक्सप्रेस-एर्नाकुलम 17 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज विकली 25 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09343/09344 पटना-डॉक्टर अंबेडकर नगर विकली स्पेशल 26 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09093/09094 उधना जंक्शन- भगत की कोठी 26 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 28 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09417-09418 अहमदाबाद जंक्शन-पटना जंक्शन विकली 28 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09451/09452 गंगा धाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 28 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09417/09418 अहमदाबाद-पटना विकली स्पोशल 29 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला विकली स्पेशल 29 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल 29 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद जंक्शन-समस्तीपुर जंक्शन विकली 29 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 12537/12538 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 22531/22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 14010/14009 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09421/09422 अहमदाबाद जंक्शन-दरभंगा जंक्शन विकली 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विकली 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस विकली स्पेशल 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस विकली 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09322/09324 इंदौर जंक्शन-पुणे 31 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15129 गोरखपुर -वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 31 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर विकली 1 सितंबर तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर जंक्शन 28 सितंबर तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15529/15530 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल 16 अगस्त-23 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन नंबर 15105/15106 छपरा-नौटांवा एक्सप्रेस 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15621/15622 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 24, 25 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन नंबर 15651/15652 जम्मू तवी बरौनी एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन नंबर 15211/15212 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस 19-29 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15531/15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 20-27 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 15077/15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 28 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 05615/05616 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस 13,20 और 27 अगस्त को कैंसिल
ट्रेन नंबर 05449/05450 गोरखपुर-नरकटियागंज 20 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 05156/05155 गोरखपुर-छपरा 20 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन नंबर 05035/05036 गोरखपुर-सिवान 20 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंसिल
ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें -
अगर आप भारतीय रेलवे से होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो यात्रा करने से पहले अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों की अपडेट जरूर जान लें। आप अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।