FIFA World Cup 2022: कतर में रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने पूर्व चैंपियन फ्रांस (France) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। रविवार को दुनियाभर की निगाहें फुटबॉल के सबसे बड़े मुकाबले फ्रांस और अर्जेंटीना की भिड़ंत पर टिकी थीं। कतर के लुसैल स्टेडियम में 1.5 लाख से अधिक फैंस ने इस मुकाबले को देखा। इसके अलावा दुनिया भर में करोड़ों अन्य लोगों ने अपने टीवी पर इस सांस रोक देने वाले खिताबी मुकाबले को देखा।
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के दिन सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया। लोगों ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का अपडेट जानने के लिए गूगल का इतना सहारा लिया कि सर्च इंजन के 25 साल के इतिहास में ट्रैफिक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।
खुद गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई (Google and Alphabet CEO Sundar Pichai) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पिचाई ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया सिर्फ एक चीज के बारे में सर्च कर रही है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "#FIFAWorldCup के फाइनल के दौरान सर्च ने 25 सालों में अब तक का सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया है। ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया एक चीज के बारे में सर्च कर रही है।"
इसके अलावा ट्विटर पर पर भी रिकॉर्ड संख्या में ट्वीट किए गए। ट्विटर के बॉस एलॉन मस्क ने बताया कि जब दूसरे हाफ में फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम की वापसी कराई, तो इस दौरान ट्विटर ने भी एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
हर सेकेंड 24 हजार से अधिक किए गए ट्वीट
Kylian Mbappé के इस गोल पर 24,400 ट्वीट हर सेकेंड हुए। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Twitter Boss Elon Musk) ने बताया कि किसी भी वर्ल्ड कप पर एक सेकेंड में इससे ज्यादा ट्वीट नहीं हुए हैं।
हर सेकेंड सबसे ज्यादा ट्वीट का यह नया रिकॉर्ड है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वरिष्ठ सलाहकार रह चुके जेरेड कुशनर के साथ मस्क को फाइनल मैच देखते हुए देखा गया। मैच शुरू होने से एक घंटा पहले मस्क ने ट्वीट कर लोगों से ट्विटर पर फॉलो करने की अपील की थी।
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के सपने और किलियन एम्बाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते फाइनल में आखिरकार मेसी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4.2 से हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना।
अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे। डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।
मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाए बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा। दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने इस महामुकाबले को लाइव देखा।