Google और Alphabet Inc के CEO सुंदर पिचाई दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव में से हैं। पिचाई ने साल 2022 में 22.6 करोड़ डॉलर यानी करीब 1800 करोड़ रुपये कमाए हैं। पिचाई की इस कमाई में लगभग 21.8 करोड़ डॉलर यानी लगभग 1700 करोड़ रुपये के स्टॉक अवॉर्ड शामिल हैं। साल 2022 में सुंदर पिचाई के नेट वर्थ में 20 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बावजूद 2022 की IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार पिचाई की कुल संपत्ति अभी भी 131 करोड़ डॉलर यानी लगभग 10,215 करोड़ रुपये है। इसके चलते पिचाई दुनियाभर के टॉप 10 सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
कैसी रही है पिचाई की यहां तक की जर्नी
पिचाई की यहां तक सफलता की जर्नी शानदार रही है। उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से धातु विज्ञान (metallurgy) में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। यहां उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके बाद पिचाई ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हायर स्टडीज शुरू की। यहां उन्होंने मटेरियल साइंस में एम.एस. की डिग्री हासिल की। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में अपना MBA भी पूरा किया।
कैसा रहा है पिचाई का अब तक कैरियर
पिचाई 2004 में प्रोडक्ट मैनेजमेंट और डेवलपमेंट के हेड के रूप में Google से जुड़े। शुरुआत में उन्होंने इंटरनेट एक्सप्लोरर और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के यूजर्स के लिए सर्च इंजन तक आसान एक्सेस की सुविधा देने में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने Google के अपने ब्राउज़र Chrome के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई।
पिचाई को 2008 में प्रोडक्ट डेवलपमेंट का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया था और धीरे-धीरे उन्हें और भी अहम जिम्मेदारियां दी गई। 2012 तक वे सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पहुंच गए थे। इसके बाद 2014 में वे Google और Android स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों के प्रोडक्ट चीफ बन गए। इतना ही नहीं, अपने टैलेंट और डेडिकेशन के दम पर वे 2015 में Google के CEO बन गए। इसके बाद 2019 में उन्हें अल्फाबेट इंक का CEO बनाया गया।
कैरियर में तमाम उपलब्धियों के अलावा पिचाई को उनकें क्रिकेट प्रेम के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने चेन्नई में अपनी स्कूल क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है। पिचाई प्रसिद्ध क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक हैं। क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में उन्हें टेस्ट क्रिकेट सबसे अधिक दिलचस्प लगता है। पिचाई ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका बचपन का सपना एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में करियर बनाना था।