Stealth Omicron : चीन को इन दिनों कोरोना की पिछले दो साल की सबसे तगड़ी मार का सामना करना पड़ रहा है। चीन में सोमवार को 1,337 कोविड-19 (COVID-19) केस दर्ज किए गए। इसकी वजह तेजी से फैल रहा एक वैरिएंट है, जिसे स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) के नाम से जाना जाता है। स्टील्थ का मतलब है चालाक या गुप्त। दरअसल इस वैरिएंट का पता लगाना खासा मुश्किल है, इसलिए इसे यह नाम दिया गया है।
चीन, यूरोप और अमेरिका में दिख रहा है प्रकोप
इस Stealth Omicron का प्रकोप चीन के शेनझेन से लेकर किंगदाओ और उत्तर में शिंगताई तक के शहरों में देखने को मिल रहा है। मार्च की शुरुआत से इससे प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भले ही यूरोप या अमेरिका, या हांगकांग शहर की तुलना में आंकड़े कम हैं, लेकिन 2020 की शुरुआत में वुहान के सेंट्रल सिटी में कोविड-19 महामारी की मार के बाद सबसे ज्यादा हैं।
चीन में फिर प्रतिबंध हो रहे हैं लागू
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते वुहान शहर में सख्त लॉकडाउन के बाद से चीन में बेहद कम संक्रमण देखने को मिले हैं, जो जल्द से जल्द कोरोनावायरस के ट्रांसमिशन को रोकने पर केंद्रित है। इसमें सख्त लॉकडाउन और उन लोगों के लिए अनिवार्य क्वारंटीन पर जोर दिया गया था, जो पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे।
कोरोना के इस सब-वैरिएंट को BA.2 वैरिएंट भी कहा जाता है। यह सब-वैरिएंट मूल वेरिएंट से अलग है। यह सब-वेरिएंट इसलिए ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि इसका पता लगाना खासा मुश्किल है। इस सब-वैरिएंट में स्पाइक प्रोटीन में महत्वपूर्ण की- म्युटेशन गायब है। इस की-म्युटेशन की वजह से कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए तेजी से rapid PCR tests किया जा सकता है।
शुरुआती रिसर्च से पता चता है कि यह ओरिजिनल ओमीक्रोन (omicron) से भी तेजी से फैलता है, जो खुद ओरिजिनल वायरस और अन्य वैरिएंट्स से तेज फैलता है। डेनमार्क के एक रिसर्चर की अगुआई में हुई स्टडी के मुताबिक, Omicron का BA.2 सब वैरिएंट ओरिजिन Omicron strain से 1.5 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, B.1.1.529 के नाम से भी पहचाने जाने वाले ओमीक्रोन के तीन मुख्य सबस्ट्रेंस BA.1, BA.2 और BA.3 हैं। सब-वैरिएंट BA.2, कोरोना वायरस के मूल वैरिएंट जैसा ही खतरनाक सिद्ध हो सकता है।
क्या Stealth Omicron के खिलाफ कारगर होती है वैक्सीन?
डेनमार्क की एक स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों ने बूस्टर शॉट के साथ पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है, दूसरे लोगों की तुलना में उनके संक्रमित होने की संभावना कम है।