कर्नाटक विधानसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, CM सिद्धारमैया बोले- 'कड़ी कार्रवाई की जाएगी'

BJP की शिकायत में कहा गया है, "विधान सौध (कर्नाटक विधानसभा) में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद नसीर हुसैन और उनके कई समर्थक शाम को मतगणना क्षेत्र के पास एकत्र हुए थे। पता चला कि शाम करीब 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर ने घोषणा की कि नसीर हुसैन विधिवत निर्वाचित हो गए हैं।"

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
CM सिद्धारमैया ने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस उस वायरल वीडियो की जांच कर रही है जिसमें दावा किया गया है कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी के एक उम्मीदवार की जीत का जश्न मना रहे कांग्रेस समर्थकों ने कर्नाटक विधानसभा के अंदर "पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad)" के नारे लगाए। हालांकि, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस समर्थक मंगलवार को दक्षिणी राज्य में 3 विजयी कांग्रेस उम्मीदवारों में से एक सैयद नसीर हुसैन की जय-जयकार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे "नसीर साहब जिंदाबाद" के नारे लगा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस सूत्र ने भी कहा कि नारा प्रथम दृष्टया "नसीर साहब जिंदाबाद" जैसा लग रहा है।

CM सिद्धारमैया बोले- 'कड़ी कार्रवाई की जाएगी'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने बुधवार को कहा कि अगर कोई भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आरोपों पर दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने कहा, "सिर्फ भाजपा ही नहीं मीडिया के द्वारा भी इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"


वहीं, पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "बीजेपी अपनी हार के बाद हताश है। ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। पार्टी ने ऑडियो फॉरेंसिक कराया है, जिसमें कुछ नहीं पाया गया। 11 बजे तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। हम एक औपचारिक वक्तव्य भी जारी करेंगे।"

राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी कहा कि इस तरह के नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को दे दिया गया है, जबकि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंगलवार (27 फरवरी) को बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा चुनाव में हुसैन की जीत का जश्न मनाने के लिए कर्नाटक विधानसभा के अंदर "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए।

क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक बीजेपी ने मंगलवार देर रात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुख्य विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि हुसैन के समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्‍न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। बीजेपी MLC एन. रविकुमार और पार्टी विधायक एवं मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ विधानसभा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

बीजेपी की शिकायत में कहा गया है, "विधान सौध (कर्नाटक विधानसभा) में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद नसीर हुसैन और उनके कई समर्थक शाम को मतगणना क्षेत्र के पास एकत्र हुए थे। पता चला कि शाम करीब 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर ने घोषणा की कि नसीर हुसैन विधिवत निर्वाचित हो गए हैं।"

शिकायत में आगे कहा गया कि इसके बाद कांग्रेस नेता के कहने पर नसीर हुसैन के समर्थकों ने अचानक अपने नेता की जय-जयकार करते हुए जोर-जोर से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे नसीर हुसैन के ये समर्थक नसीर हुसैन के राज्यसभा के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हों।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 28, 2024 12:54 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।