Facebook में फिर होगी छंटनी? मेटा ने अपने हजारों कर्मचारियों को दी खराब रेटिंग

एक और छंटनी की तैयारी? वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Meta ने हालिया परफॉर्मेंस रिव्यू में अपने करीब 7,000 कर्मचारियों के प्रदर्शन को "औसत से कम" की रेटिंग दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा मेटा ने कर्मचारियों को बोनस दिए जाने वाले पैमाने को भी रिव्यू से हटा दिया है

अपडेटेड Feb 22, 2023 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
फेसबुक ने पिछले साल 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था

क्या फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) एक और बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मेटा ने हाल ही में अपने हजारों कर्मचारियों के प्रदर्शन को खराब रेटिंग दी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Meta ने हालिया परफॉर्मेंस रिव्यू में अपने करीब 7,000 कर्मचारियों के प्रदर्शन को "औसत से कम" की रेटिंग दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा मेटा ने कर्मचारियों को बोनस दिए जाने वाले पैमाने को भी रिव्यू से हटा दिया है। मेटा, फेसबुक के अलावा इंस्टग्राम और वॉट्सऐप की भी पैरेंट कंपनी है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 2023 में कंपनी को अधिक कुशल बनाने का ऐलान किया था और इसी के बाद ये बदलाव किए गए हैं। यह संकेत हैं कि यह दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी इस साल अपने खर्च को कम करने दे रही है।

एक सूत्र ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि खराब प्रदर्शन वाले रेटिंग के कारण अधिक कर्मचारी कंपनी छोड़ सकते हैं। ये खराब रेटिंग कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर का संकेत हो सकती है। उन्हें डर है कि कंपनी इसके जरिए छंटनी के दूसरे दौर की तैयारी कर सकती है। मेटा ने पिछले साल के अंत में अपने 13 फीसदी या 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था।


यह भी पढ़ें- Adani Group की दो कंपनियों के लिए अच्छी खबर, NSE के इन इंडेक्सो में 31 मार्च से मिलेगी जगह

कर्मचारियों को हाल ही में दी गई रेटिंग के बारे में मेटा के एक प्रवक्ता ने डब्ल्यूएसजे को बताया, "हमारे पास हमेशा उच्च प्रदर्शन को मापने की लक्ष्य-आधारित संस्कृति रही है। हमारी रिव्यू प्रॉसेस का उद्देश्य लंबी अवधि की सोच और उच्च गुणवत्ता वाले काम को प्रोत्साहित करना है। साथ ही कर्मचारियों को कार्रवाई योग्य फीडबैक देने में मदद करना भी इसका लक्ष्य रहा है।।

इस बीच, फाइनेंशियल टाइम्स ने पिछले हफ्ते बताया कि मेटा ने कई टीमों के लिए बजट को अंतिम रूप देने में देरी की है। क्योंकि कंपनी छंटनी के एक नया दौर की तैयारी में जुटी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 18, 2023 5:19 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।