माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के CEO सत्या नडेला का कहना है कि वे इजराइल पर भयानक आतंकवादी हमलों और बढ़ते संघर्ष से दुखी हैं। नडेला ने आज 11 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर कर्मचारियों को भेजा गया ईमेल साझा किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इजराइल में शनिवार से शुरू हुए आतंकवादी हमलों से करीब 3000 कर्मचारी सीधे प्रभावित हुए हैं। बता दें कि बीते शनिवार फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला किया। इसके बद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया।
माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर कैथलीन होगन ने ईमेल में कहा, "इजराइल में हमारे लगभग 3000 कर्मचारी सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। दुनिया भर में हमारे यहूदी कर्मचारी हैं जो नफरत और कटुता बढ़ने के कारण दुख, डर और चिंता के माहौल में हैं। हमारे पास दुनिया भर में फिलिस्तीनी कर्मचारी हैं जो क्षेत्र में अपने प्रियजनों की सेफ्टी के लिए चिंतित हैं और आतंक के खिलाफ खड़े हैं।"
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने इजराइल-हमास युद्ध से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए ईमेल साझा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में संगठनों का फोकस रहेगा। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भी इसी तरह की बात कही है।
अपने ईमेल में माइक्रोसॉफ्ट के होगन ने कहा कि सीनियर लीडरशिप टीम (SLT) इजराइल में कंपनी के लोकल लीडर्स और कर्मचारी समुदायों के साथ सीधे संपर्क में है, ताकि उनका सपोर्ट किया जा सके और यह समझा जा सके कि इस मुश्किल समय के दौरान कर्मचारियों और उनके परिवारों की कैसे बेहतर मदद की जाए।
इजराइल-हमास युद्ध में 3,600 से अधिक लोगों की मौत
इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक 3600 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल के अनुसार 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से हमास ने उसके 1,200 से अधिक लोगों को मार डाला है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों ने 2,60,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है।