Indian Railways: 100 साल पुरानी परंपरा होगी खत्म, अब कर्मचारी छुट्टी के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

Indian Railways: भारतीय रेलवे इन दिनों डिजिटाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। रेलवे ने अपनी 100 साल पुरानी परंपरा को खत्म कर दिया है। रेल कर्मचारी अब छुट्टी के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने ह्यूमन रिसोर्स मैंनेजमेंट सिस्टम (HRMS) की शुरुआत कर दी है। इसमें रेलवे कर्मचारियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी

अपडेटेड Aug 02, 2023 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: रेल अधिकारी और कर्मचारी अब अपना पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं

Indian Railways: भारतीय रेलवे में इन दिनों अहम बदलाव हो रहे हैं। यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए पिछले कई सालों से बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैँ। कभी ट्रेन हाईटेक तो स्टेशन हाईटेक। अब रेलवे ने अपनी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को खत्म करने का फैसला किया है। रेल कर्मचारियों को अब छुट्टी के लिए लिखित में अप्लाई नहीं करना होता है। अब रेल कर्मचारी सीधे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से एक ऐप भी लॉन्च कर दिया गया है। इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने दी है।

लाहोटी ने बताया कि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (Human Resource Management System -HRMS) की शुरुआत कर दी गई है। इस सिस्टम के जरिए रेल कर्मचारियों को अब लिखित में छुट्टी के लिए अप्लाई नहीं करना होगा। वो सीधे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। छुट्टी की मंजूरी भी उन्हें ऑनलाइन जानकारी मिल जाएगी। यह एक ऐसा ऐप है, जिससे रेल कर्मचारियों को काफी फायदा होगा।

HRMS ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं


मिली जानकारी के मुताबिक, HRMS डिजिटल तरीके से काम करेगा। इस सिस्टम में रेल कर्मचारियों को पूरी जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी। इसमें कर्मचारियों का नाम, उना पद, PF नंबर, बिल, यूनिट और फैमिली डिटेल्स अपलोड करना होगा। इसके अलावा में रेल कर्मचारी का ट्रांसफर, प्रमोशन और अगर उन्हें कोई अवॉर्ड मिला है तो इसकी जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। उनका सर्विस रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रहेगा। छुट्टी लेने की यह प्रक्रिया 1 अगस्त से लागू हो चुकी है।

Indian Railways: आखिर एजेंट के पास कैसे पहुंचता है कंफर्म टिकट, यहां समझिए पूरी गणित

रेलवे की 100 साल पुरानी परंपरा हो गई खत्म

इससे छुट्‌टी लेने की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। छुट्‌टी के एप्लीकेशन को अधिकारी काफी दिनों तक नहीं रोक पाएंगे। छुट्‌टी नहीं देने पर उसका कारण भी ऑनलाइन बताना होगा। पिछले 100 वर्षों से रेल कर्मचारी लिख कर या फिर फोन के जरिए छुट्टी लेते आ रहे हैं। इसकी ट्रेनिंग भी कर्मचारियों को दी जाएगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Aug 02, 2023 3:27 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।