Train Cancelled: तिरुपति से रवाना होने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, इन ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बदलाव

Train Cancelled 3 October: भारतीय रेलवे ने 3 अक्टूबर को अलग-अलग रूटों से रवाना होने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। गोरखपुर और छपरा से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा देशभर के अलग-अलग शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस, MEMU और शताब्दी ट्रेनें भी कैंसिल हुई हैं। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-

अपडेटेड Oct 03, 2023 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेन नंबर 20821/20822 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 3 से लेकर 16 अक्टूबर तक कैंसिल

Train Cancelled : भारतीय रेलवे द्वारा सितंबर में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जान लें। विकास, मरम्मत और हादसों की वजह से अकसर  ट्रेनों की आवाजाही में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इटावा और छपरा जैसी जरूरी लोकेशंस की ओर जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बाधित। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -

3 अक्टूबर से ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 16057/16058/16053/16054/16203/16204 डॉ. MGR चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रस जेसीओ 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 11902/11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा 3 अक्टूबर को कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18203/18204 कानपुर सेंट्रल-दुर्ग बाय विकली 4 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18236/18235 बिलासपुर जंक्शन-भोपाल 3 अक्टूबर र से 6 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18234/18233 बिलासपुर जंक्शन-इंदौर जंक्शन 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल 9 अक्टूबर को कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18103/18104 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस 4, 9, 11 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18311/18312 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस 4, 5, 8, 9, 11, 12 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18611/18612 रांची-बनारस एक्सप्रेस 3 अक्टूबर-15 अक्टूबर तक ट्रेन कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15021/15022 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस  3, 9, 10 अक्टूबर तक ट्रेन कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 22687/22688 वाराणसी-मैसुरु बाय विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 19669/19670 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 4 और 8 अक्टूबर को कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 11265/11266 जबलपुर-अंबिकापुर 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 20821/20822 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 3 से लेकर 16 अक्टूबर तक कैंसिल

पायलट से लेकर कैबिन क्रू नहीं कर पाएंगे परफ्यूम और माउथवॉश का इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की वजह


अलग-अलग रेलमार्गों की अपडेट

अगर आप भारतीय रेलवे से होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो यात्रा करने से पहले अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों की अपडेट जरूर जान लें। आप अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Oct 03, 2023 9:57 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।