Indian Railways: क्या RAC टिकट पर कर सकते हैं सफर, कितनी मिलती है सीट, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं। आपका टिकट भी RAC है तो जान लीजिए कि आखिर इस RAC का क्या मतलब होता है? इसके साथ ही अगर दो यात्रियों की लोअर RAC सीट है तो अपर साइड का यात्री कहां बैठेगा

अपडेटेड Jan 15, 2024 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: ट्रेन का सफर आसान बनाने के लिए इंडियन रेलवे की ओर से कई नियम बनाए गए हैं।

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपको कुछ नए नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। अक्सर ट्रेन में कोई न कोई बदलाव होते रहते हैं। ट्रेन में सीट को लेकर भी कई विवाद होता रहता है। इसके लिए सीट से जुड़े नियम भी रेलवे की ओर से बनाए गए हैं। इसमें सोने तक का नियम बनाया गया है। यात्री कब सोएंगे। कब सीट पर बैठेंगे। इस बारे में नियम है। ऐसे ही अगर साइड लोअर बर्थ में दो लोग 2 लोग RAC सीट पर हैं तो फिर अपर साइड का यात्री आखिर कहां बैठेगा?

हो सकता है इस तरह की समस्याओं से कभी आपका कभी सामना पड़ा हो, लेकिन रेलवे के इस तरह के नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले RAC क्या है कब जारी होता है। इस बारे में विस्तार से जानकारी मालूम होना चाहिए।

जानिए क्या होता है RAC


RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होता है। इसका मतलब होता है कि किसी का टिकट कैंसिल होगा, तब आपको पूरी सीट मिलेगी। लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए ही सीट मिलेगी। बता दें आरएसी की स्थिति में एक सीट पर 2 यात्री को बैठना होता है। RAC स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए सीट नहीं मिलती है। अगर 2 लोगों को एक सीट मिलने पर अगर कोई भी एक व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराता है तो दूसरे यात्री को पूरी सीट मिल जाती है।

वेटिंग होने पर क्या करें यात्री?

आपको बता दें ऐसा सिर्फ RAC होने पर होता है। अगर आपके टिकट में स्टेटस में वेटिंग शो कर रहा है। तब आप रिजर्वेशन के डिब्बे में नहीं बैठ सकते हैं। इस स्थिति में आपको ट्रेन से सफर करने के लिए जनरल डिब्बे में जाना होगा।

Indian Railways: कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पूरा रिफंड, जानिए कैसे

साइड अपर वाला कहां बैठे?

जब नीचे की सीट पर दो RAC टिकट वाले लोग हों तो साइड कंफर्म अपर बर्थ वाला पैसेंजर कहां बैठेगा? ये सवाल इतना पेचीदा है कि TTE भी कई बार परेशान हो जाते हैं। जिन दो लोगों को RAC दिया गया है। वो पहले से ही बैठे रहते हैं। ऐसे में तीसरे व्यक्ति के लिए उस सीट पर बैठना आसान नहीं रहता है।

ऐसी स्थिति में साइड लोअर पर RAC वाले को आपस में एडजस्ट कर बैठना पड़ेगा। वहीं साइड अपर वाला व्यक्ति नीचे बर्थ नंबर के हिसाब से बैठेगा। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक अगर ऊपर वाली बर्थ का पैसेंजर नीचे बैठना चाहे तो वह नीचे वाली सीट पर बैठ सकता है। हालांकि रेलवे ने कोई नियम जारी नहीं किए हैं। ऐसी समस्या आने पर उम्मीद की जाती है कि यात्री सद्भाव का परिचय दें और वे आपस में एडजस्ट करें।

स्लीपर क्लास में RAC Seat कहां होती है?

स्लीपर क्लास में सभी कोच में अब सिर्फ साइड लोअर सीट दी जाती है। इसकी 7 सीटें आरएसी के लिए रिजर्व की गई हैं। इन पर कुल 14 यात्री सफर कर सकते हैं। बता दें साइड लोअर की 2 सीटों पर 2 लोग बैठ सकते हैं। अगर किसी का रिजर्वेशन कैंसिल होता है तो आप उन दोनों सीटों को मिलाकर स्लीपर सीट बना सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Jan 15, 2024 5:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।