Get App

Indian Railways: चीते की रफ्तार से फर्राटा भरती हैं भारत की ये ट्रेनें, बेहद कम समय में यात्रा होती है खत्म

Indian Railways: भारत में यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे की ओर से कई सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाती है। इनमें कई ऐसी ट्रेनें हैं। जिनकी गिनती तेज दौड़ने वली ट्रेनों में होती हैं। इनमें वंदे भारत, गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 4:31 PM
Indian Railways: चीते की रफ्तार से फर्राटा भरती हैं भारत की ये ट्रेनें, बेहद कम समय में यात्रा होती है खत्म
Indian Railways: देश में कुछ ऐसी ट्रेनें हैं। जिनकी स्पीड 120 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटे है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे हर आम व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। इंडियन रेलवे की ओर से हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं। लोगों के समय के बचत के लिए रेलवे ने पिछले कुछ सालों में कई प्रीमियम ट्रेनों की भी शुरुआत की है। इससे आप लंबी दूरी कुछ घंटे में ही पूरी कर सकते हैं। बहुत से लोग ट्रेन में सफर करना आरामदायक मानते हैं। वैसे भी भारतीय रेलवे समय-समय पर नई टेक्‍नोलॉजी का उपयोग करके यात्रा आसान बनाने में जुटा हुआ है। कई जगह ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर भी काम हो रहा है।

भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ सालों में फास्‍टेस्‍ट ट्रेनों की शुरुआत की है। यह ट्रेन न सिर्फ देश के बड़े शहरों को एक-दूसरे से जोड़ती हैं, बल्कि तेज गति में भी चलती हैं। इनमें यात्रा करके आप अपनी मंजिल तक कुछ ही घंटों में पहुंच सकते हैं। इनमें वंदे भारत, गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत देश में 15 फरवरी 2019 के देश के प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है। वंदे भारत सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों की लिस्ट में शामिल है। नई दिल्ल से भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस सबसे तेज चलने वाली ट्रेन मानी जाती है। इस ट्रेन का पहला रूट नई दिल्ली से वाराणसी था। बहुत कम लोग जानते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। इसकी वजह ये है कि इन ट्रेनों को 2018 तक तैयार करने की योजना थी। इसलिए इन्हें 'ट्रेन-2018' और बाद में 'ट्रेन 18' नाम दिया गया। इस ट्रेन के जरिए बहुत कम समय में अपनी मंजिल पहुंच सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें