Indian Railways: इंडियन रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सर्विस में से एक है। हर दिन रेवले से करोड़ों लोग सफर करते हैं। इसमें से बड़ी आबादी रोजाना जनरल टिकट पर भी सफर करती है। हालांकि जनरल टिकट के लिए बड़ी मारामारी रहती है। लोगों को छोटी दूरी की यात्रा करने के लिए घंटों लाइन में लगकर टिकट लेना होता है। वही इसके बावजूद कई बार टिकट मिलने में देरी होने की वजह से यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। कई बार उन्हें बिना टिकट के यात्रा करना पड़ता है। ऐसे में अब आपको जनरल टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। ऑनलाइन भी टिकट निकाल सकते हैं।
अगर आप भी नहीं जानते थे तो अब आपको जनरल टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से ट्रेन की जनरल टिकट को बुक कर सकते हैं। अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में रेलवे की UTS ऑन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर इसकी मदद से आप कुछ मिनट में टिकट बुक कर लेंगे।
जानिए कैसे बुक करें ऑनलाइन जनरल टिकट
1 - सबसे पहले अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर UTS ऐप को फोन में इंस्टॉल करें। वही अगर iOS यूजर्स हैं, तो ऐपल ऐप स्टोर से ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
2 - इसके बाद आपको ऐप पर खुद की रजिस्टर्ड करना होगा।
3 - फिर आपको पेमेंट ऑप्शन चुनना होगा और रिचार्ज करना होगा।
4 - इसके बाद ही आप ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। यह टिकट पेपरलेस होगा।
5 - टिकट बुक करने के लिए आपको किस कहां से कहां तक जाना है, इसकी जानकारी देनी होगी।
6 - फिर पेमेंट करने टिकट बुक करना होगा। इसके बाद आपके ऐप में टिकट दिख जाएगा। आप चाहें, तो टिकट को प्रिंट करवा सकते हैं।
ऑनलाइन जनरल टिकट लेने से टाइम की होगी बचत
यूटीएस मोबाइल ऐप से आप सिर्फ जनरल टिकट ही नहीं बल्कि इससे मंथली पास और सीजनल टीकट की भी बुकिंग कर सकते हैं। यूटीएस मोबाइल ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको रेलवे काउंटर पर लगने वाली लंबी लंबी लाइनों के झंझट से मुक्त कर देगा।