Indian Railways: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। वजह यह है कि हमारे देश में तकरीबन 15,000 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। जिसमें देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना सफर करता है। अगर आपकी भी ट्रेनों के जरिए आवाजाही ज्यादा है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान देने की जरूरत है। इसकी वजह ये है कि 1 अक्टूबर से यहां से गुजरने वाली 43 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी 18 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल है।
इधर उत्तर मध्य रेलवे की बात करें तो यहां से चलने वाली 37 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव हो गया है। नई व्यवस्था के तहत प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज संगम से भी शुरू होने वाली कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है। इसके अलावा वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत जो पांच दिन चलती थी, उसे अब टाइम टेबल में 6 दिन दिखाया गया है। हालांकि, यह बदलाव कुछ महीने पहले हो गया था। लेकिन टाइम टेबल में अभी चेंज हुआ है।
NCR जोन में इन ट्रेनों का बदल गया समय
रेलवे की नए टाइम टेबल में कालिंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन और तुलसी एक्सप्रेस को अयोध्या कैंट तक बढ़ा दिया गया है। NCR जोन की बात करें तो यहां अलग-अलग स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के ठहराव की अवधि में बढ़ाई गई है। साथ ही जोन के तमाम स्टेशनों पर 47 ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव भी समय सारिणी में शामिल किया गया है। आगरा, झांसी और प्रयागराज मंडल में कुल 37 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान का समय बदला गया है। प्रयागराज होकर नई दिल्ली जाने वाली 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब दिल्ली पहुंचने 100 मिनट का समय कम लेगी। 11108 प्रयागराज-ग्वालियर बुंदेलखंड ग्वालियर पहुंचने में 25 मिनट पहले पहुंचेगी।
नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस के स्टेशनों का शेड्यूल
नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस किउल से शाम 5.40 बजे की जगह 4.55 बजे पहुंचेगी और 5.45 की जगह शाम पांच बजे प्रस्थान करेगी. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (18625) पूर्णिया से रात 2.05 बजे की जगह रात 1.25 बजे प्रस्थान करेगी। पटना में यह सुबह 09.50 बजे पहुंचेगी और 10 बजे प्रस्थान करेगी। गया में ये ट्रेन दोपहर 1.40 बजे के बजाए दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी।
गया से ये ट्रेन दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी। जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस (13023) जयनगर से शाम 7.47 बजे के बजाए शाम 6.35 बजे प्रस्थान करेगी। पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेनों के टाइम टेबल बदल गया है। टाटा-दानापुर का आरा स्टेशन तक विस्तार किया गया है।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल में ट्रेनों का समय बदला
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने बरेली से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। 82 ट्रेनों के समय में दो से लेकर 55 मिनट तक बदलाव किया गया है। रनिंग स्टाफ को भी नया टाइमटेबल मुहैया करा दिया गया है। मंडल की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड में इजाफा हो गया है। इन ट्रेनों से यात्रा का समय 20 से 45 मिनट तक कम हो जाएगा।