Indian Railways: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। वजह यह है कि हमारे देश में तकरीबन 15,000 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। जिसमें देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना सफर करता है। भारतीय रेलवे की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। रेलवे से रोजाना करीब 3 करीब करोड़ लोग सफर करते हैं। इसके बावजूद रेलवे की किराए से कमाई बेहद कम है। रेलवे देश का सबसे बड़ा एम्पलॉयर भी है। जिसमें 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में सभी के वेतन की पूर्ति और प्रॉफिट के लिए यात्री सेवाओं के अलावा रेलवे अन्य जरियों से कमाई करता है।
भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है। यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 49,000 करोड़ रुपये अधिक है। रेलवे बयान के मुताबिक 2022-23 में माल ढुलाई से राजस्व बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की तुलना में लगभग 15 फीसदी ज्यादा है।
जानिए रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है
ज्यादातर लोगों को लगता है कि टिकट से होने वाली कमाई से रेलवे सबसे ज्यादा पैसा कमाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। टिकट के अलावा रेलवे और भी कई सारी सेवाएं मुहैया कराती है। इसमें माल ढोना, फ्लेटफॉर्म पर लगने वाले विज्ञापन, स्टेशन पर दुकानों से किराया जैसे स्रोत शामिल हैं। आपने कई फिल्मों में ट्रेन की शूटिंग देखी होगी। शूटिंग के लिए जगह देने से रेलवे को करोड़ों की कमाई होती है। इन सब में से रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई माल ढुलाई से होती है। इस साल रेलवे का राजस्व 2.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अच्छा प्रदर्शन माल ढुलाई में हुआ है। वहीं यात्री राजस्व में 61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
देश में रोजाना 22,593 ट्रेनें चलती हैं
कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के मुताबिक, देश में रोजाना 22,593 ट्रेनें चलती हैं। इनमें से 13,452 यात्री ट्रेनें हैं। जबकि माल ढुलाई के लिए रेलवे हर दिन 9141 ट्रेनें चलाता है। इन ट्रेनों के जरिए रोजाना करीब 20.38 करोड़ टन माल की ढुलाई होती है। इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग से भी रेलवे की मोटी कमाई हो जाती है।