Indian Railways: ट्रेन से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। रेल से यात्रा करना अन्य किसी परिवहन के मुकाबले बहुत आसान और सुविधाजनक है। इंडियन रेलवे यात्रा के दौरान अपने हर यात्री की सुविधा का खास ख्याल रखता है। किसी भी यात्री को रेल यात्रा में दिक्कत न आए, इसके लिए इंडियन रेलवे ने कुछ नियम बना रखे हैं। जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। ऐसे में अगर आप रेल से यात्रा करना पसंद करते हैं और लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है।
रेलवे का यह दिलचस्प नियम जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए रेल टिकट लेने के बाद 500 किलोमीटर की यात्रा के बाद उस टिकट पर ब्रेक जर्नी (Break Journey) की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। 600 किलोमीटर की दूरी के लिए सिंगल जर्नी टिकट लिया है तो वह 500 किलोमीटर के बाद एक बार 2 दिन की ब्रेक जर्नी (Break Journey) कर सकते हैं। उसी टिकट पर आगे की यात्रा शुरू कर सकते हैं।
2 दिन बाद भी उसी टिकट पर कर सकते हैं सफर
अगर आप सिंगल जर्नी टिकट लेकर किसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर रहे हैं तो आप बीच के किसी स्टेशन पर 2 दिनों के लिए रुक सकते हैं। 2 दिन ठहरने के बाद आप उसी टिकट पर आगे यात्रा कर सकते हैं। भारतीय रेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ब्रेक जर्नी (Break Journey) की यह सुविधा राजधानी, शताब्दी और जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में नहीं मिलती है। एक बार यात्रा शुरू करने के स्टेशन से 500 किलोमीटर की दूरी के पहले ब्रेक जर्नी (Break Journey) नहीं की जा सकती। कहने का मतलब ये हुआ कि अगर आपने 800 किलोमीटर की रेल यात्रा के लिए सिंगल जर्नी टिकट लिया है। ऐसे में आप अपनी यात्रा 423 किलोमीटर के बाद रोकना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है।
इस सुविधा को पाने के लिए यात्री को अपनी यात्रा शुरू होने वाले स्टेशन और यात्रा समाप्त होने वाले स्टेशन के बीच उतरना होगा। बीच के किसी भी स्टेशन पर उतरकर टिकट को टिकट क्लेक्टर या फिर स्टेशन मास्टर की तरफ से स्वीकृति देनी होगी। इस स्टेशन के जरिए दोबारा से सफर को शुरू किया जा सकता है। वहीं, जहां पर आपकी यात्रा समाप्त होगी, वहां पर यह टिकट जमा कराना होगा।