Indian Railways: इस ट्रेन में 75 साल से यात्री फ्री में कर रहे सफर, नहीं लगता टिकट, जानिए क्यों

Indian Railways: भारत में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है। जिसमें फ्री में सफर किया जा सकता है। इसके लिए एक भी रुपये किराया नहीं लगता है। इसका नाम भाखड़ा-नंगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train) है। इस ट्रेन को नंगल और भाखड़ा के बीच चलाया जाता है जो हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर चलती है। भाखड़ा-नंगल बांध देखने वालों के लिए यह ट्रेन चलाई जाती है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: भाखड़ा-नंगल ट्रेन के कोच बेहद खास हैं। इनका निर्माण कराची में हुआ है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railway News) एशिया का दूसरा और दुनिया चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्‍या में लोग सफर करते हैं। सफर करने के लिए लोगों को टिकट लेने की आवश्‍यकता होती है। बिना टिकट के आप रेलवे से सफर करते हैं तो जुर्माना भरना पड़ता है। रेल टिकट के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में स बढ़ती महंगाई के बीच अगर आपको ट्रेन में फ्री में सफर करने का मौका मिले तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। लेकिन भारत में एक ऐसी ट्रेन चलती है। जिसमें आप फ्री में आसानी से सफर कर सकते हैं। इसका नाम भाखड़ा-नंगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train) है।

इस ट्रेन में यात्री 75 साल से फ्री में सफर कर रहे हैं। ये ट्रेन चलती है भाखड़ा-नंगल बांध (Bhakra Nangal Dam Train) देखने वालों के लिए। आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में और समझते हैं कि क्यों इसमें यात्रा करने के लिए कोई किराया नहीं चुकाना पड़ता है।

भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है ट्रेन


यह ट्रेन नंगल और भाखड़ा के बीच चलती है। यह हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है। भाखड़ा नंगल बांध देखने जाने वाले लोग इस ट्रेन में फ्री में यात्रा करते हैं। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसके कोच लड़की के बने हैं और इसमें कोई टीटी नहीं होता है। यह ट्रेन डीजल इंजन पर चलती है। इस ट्रेन में रोजाना50लीटरडीजल खर्च हता है। पहले इस ट्रेन में 10 बोगियां होती थीं, लेकिन अब सिर्फ 3 बोगियां हैं। साथ ही इसमें एक बोगी पर्यटकों के लिए और एक बोगी महिलाओं के लिए रिजर्व है। इस ट्रेन को चलाने के लिए जो रास्ता बनाया गया है, उसे पहाड़ों को काटकर बनाया गया था और ट्रैक बिछाया गया था।

Indian Railways: रेलवे ट्रैक के पास क्यों रखे होते हैं बॉक्स? काम सुनकर हो जाएंगे हैरान

किसके पास है ट्रेन का मालिकाना हक

यह सफर करीब 13 किलोमीटर लंबा है। 75 साल से इस ट्रेन में लोग फ्री में सफर कर रेह हैं। खास बात यह है कि इस ट्रेन का मालिकाना हक रेलवे के पास नहीं है। बल्कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पास है। मूल रूप से इस ट्रेन का इस्‍तेमाल डैम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को डैम बांध तक लाने और ले जाने के लिए किया जाता है। लेकिन, आम आदमी भी इस ट्रेन में फ्री में सफर कर सकते हैं।

कराची में बने थे कोच

इस ट्रेन के कोच बेहद खास हैं और इनका निर्माण कराची में हुआ है। इसकी सीटें भी काफी अलग हैं। शुरुआत में यह भाप के इंजन से चलाई जाती थी। बाद में 1953 में अमेरिका से लाए गए तीन आधुनिक इंजनों से चलाया जाने लगा। तब से भारतीय रेलवे ने इंजन के 5 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, लेकिन इस अनूठी ट्रेन के 60 साल पुराने इंजन आज भी उपयोग में हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Jan 18, 2024 4:20 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।