Amrit Bharat Stations: देश में 550 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास

Amrit Bharat Stations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे। पीएम मोदी एक समारोह के दौरान कई राज्यों में करीब 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। स्टेशनों पर रूफ प्लाजा लगाया जाएगा। इसमें फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलेने के लिए छोटी सी जगह और लोकल प्रोडक्ट को बेचने की जगह मुहैया कराई जाएगी

अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: अमृत भारत स्टेशन के तहत महाराष्ट्र के 56 स्टेशनों को शामिल किया गया है।

Amrit Bharat Stations: देश के सैकड़ों रेलवे स्टेशनों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं। केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat stations) के तहत 550 रेलवे स्टेशनों का कायाकाल्प किया जाएगा। 26 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट के काम का शिलान्‍यास करेंगे। इसमें 27 राज्‍य और यूटी के स्‍टेशन शामिल हैं। इससे पूर्व भी मंत्रालय ने 508 रेलवे स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट का काम शुरू कराया है। जिनका पर काम तेजी से चल रहा है। इस रिडेवलपमेंट में मुंबई लोकल के कुछ स्टेशन भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में कुल 56 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।

स्टेशनों के अलावा पीएम मोदी पूरे देश के करीब 1500 रोड ओवर ब्रिज (ROB) और रोड अंडर ब्रिज (RUB) का भी उद्घाटन करेंगे। 'अमृत भारत' स्टेशन परियोजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को फिर से बनाकर उन्हें विश्व स्तरीय टर्मिनलों में बदला जाएगा।

महाराष्ट्र के लिए  2,274 करोड़ रुपये


मुंबई के स्टेशनों को मिलाकर महाराष्ट्र के 56 स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। इसी तरह राज्यभर के कुल 175 ROB और RUB का भी उद्घाटन किया जाएगा। महाराष्ट्र की परियोजनाओं के लिए 2,274 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस साल के बजट में महाराष्ट्र को 15,554 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन मिला है। मध्य रेलवे में कुल 36 रेलनवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें मुंबई के 11 लोकल स्टेशन शामिल हैं। स्टेशनों के अपग्रेड का काम साल 2025 तक पूरा होने की संभावना जताई गई है। मुंबई के रेलवे स्टेशनों में भायखला, सैंडहर्स्ट रोड, चिंचपोकली, वडाला रोड, माटुंगा, कुर्ला, विद्याविहार, मुंब्रा, दिवा, शहाड, टिटवाला और इगतपुरी, मरीन लाइंस, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, लोअर परेल, प्रभादेवी, जोगेश्वरी, मालाड और पालघर शामिल हैं।

Amrit Bharat Express: पटरी पर दौड़ेंगी 50 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

यूपी, एमपी, बिहार और राजस्‍थान प्रमुख के स्‍टेशन

रिडेवलप होने वाले स्‍टेशनों में उत्‍तर प्रदेश में मेरठ सिटी, मऊ, गोंडा, मलहौर, भटनी, बिहार में बरौनी,सिवान, मुंगेर, मध्‍य प्रदेश में जबलपुर,इंदौर,उज्‍जैन, खंडवा,बीना और राजस्‍थान में अजमेर, पाली मरवार,संगनेर और धौलपुर रेलवे स्‍टेशन शामिल हैं।ं

कैसे होंगे 'अमृत भारत' स्टेशन

1 - स्टेशन के मुख्य द्वार को सुंदर बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्टेशन बिल्डिंग, एंट्री और एग्जिट को अपग्रेड किया जाएगा।

2 - स्टेशन में ट्रैक के बीच के एरिया में हरियाली बढ़ाई जाएगी।

3 - प्लेटफॉर्म सरफेसिंग में सुधार किया जाएगा, ताकि ट्रेनों के इंतज़ार में खड़े लोगों को कोई परेशानी न हों।

4 - बेहतर शौचालय ब्लॉक और जल निकासी प्रणाली पर ध्यान दिया जाएगा।

5 - यात्री सुविधाओं में सुधार यानी उचित बुकिंग कार्यालय भी शामिल हैं। साइनेज, पेयजल सुविधाएं, बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

6 - अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशनों पर रूफ प्लाजा लगाया जाएगा। इसमें फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलेने के लिए छोटी सी जगह और लोकल प्रोडक्ट को बेचने की जगह मुहैया कराई जाएगी

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Feb 22, 2024 2:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।