Indian Railway: कंफर्म टिकट कैंसिल कराने पर रेलवे लेता है चार्ज, यहां जानें नियम

Indian Railway: भारतीय रेलवे के जरिये लाखों लोग रोजाना ट्रैवल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी टिकट करा लेते हैं और फिर जाना कैंसिल हो जाता है। आप अपनी कंफर्म टिकट कैंसिल करा देते हैं। क्या आपको पता है कि अगर कंफर्म टिकट कैंसिल कराते हैं तो कितना चार्ज कटता है

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: टिकट कैंसिल कराने के भी अपने नियम हैं।

Indian Railway: भारतीय रेलवे के जरिये लाखों लोग रोजाना ट्रैवल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी टिकट करा लेते हैं और फिर जाना कैंसिल हो जाता है। आप अपनी कंफर्म टिकट कैंसिल करा देते हैं। क्या आपको पता है कि अगर कंफर्म टिकट कैंसिल कराते हैं तो कितना चार्ज कटता है। आपके कितने पैसे कटेंगे और क्या IRCTC आपको पूरा पैसा लौटाएगा। यहां आपको रेलवे के नियमों के बारे में बता रहे हैं कि कंफर्म टिकट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज देना होता है।

ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर लगता है कैंसिलेशन चार्ज

अगर आप ऑनलाइन टिक बुक करते हैं। इसके बाद IRCTC की वेबसाइट पर टिकट कैंसिल करते हैं तो जिस अकाउंट से आपने पेमेंट किया है, उस अकाउंट में पैसे अपने आप वापिस आ जाते हैं। यहां आपको कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना पड़ता लेकिन आपके अकाउंट में कैंसिलेशन चार्ज काटकर वापिस कर दिया जाता है। टिकट कैंसिल कराने के भी अपने नियम है।


48 घंटे से पहले रेलवे टिकट कैंसिल कराने पर इतना लगता है चार्ज

एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास - 240 रुपये

एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास - 200 रुपये

AC 3 टियर/AC चेयर कार/AC3 इकोनॉमी- 180 रुपये

स्लीपर क्लास - 120 रुपये

सेकेंड क्लास - 60 रुपये

48 घंटे से 12 घंटे से कम

यदि कन्फर्म टिकट ट्रेन ट्रेन जर्नी से 48 घंटे से 12 घंटे के बीच कैंसिल किया जाता है, तो कुल ट्रेन टिकट का 25 प्रतिशत और न्यूनतम फ्लैट रेट के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। अगर कन्फर्म टिकट 12 घंटे से कम समय में कैंसिल किया जाता है तो 50 प्रतिशत टिकट रिफंड मिलता है।

कब नहीं मिलता है ट्रेन टिकट कैंसिल कराने का रिफंड?

अगर आपका टिकट कन्फर्म है और अचानक यात्रा कैंसिल होती है तो टिकट कैंसिलेशन (Ticket cancellation charge) के नियमों का ध्यान रखना होगा। यहां ट्रेन टिकट कैंसिल करने के लिए टाइमिंग अहम होती है। टिकट कन्फर्म है और ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 4 घंटे से पहले टिकट कैंसिल नहीं कराते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा। अगर टिकट का चार्ट बनने के बाद आप ट्रेन टिकट कैंसिल कराते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा। इसी तरह कंफर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर भी रिफंड नहीं मिलेगा। जब आप करेंट में टिकट लेते हैं। वो कन्फर्म है तो इसे भी कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलता है।

वेटिंग लिस्ट और RAC ट्रेन टिकट रिफंड कराने के नियम

अगर आपका टिकट चार्ट बनने के बाद भी RAC और वेटिंग लिस्ट में है। आप ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले अपना टिकट कैंसिल (Ticket Cancel) कराते हैं। तब आपको स्लीपर क्लास में 60 रुपए कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। जबकि, AC क्लास में 65 रुपए कटेंगे और बाकी पैसा मिल जाएगा।

ये सात बैंक FD पर दे रहे हैं 8.50% का ब्याज, रेगुलर इनकम का है बेस्ट ऑप्शन

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Feb 19, 2024 6:57 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।