IRCTC से जुड़ी ये अनोखी बातें कर देंगी हैरान, जानिए कुछ रोचक फैक्ट्स

IRCTC: अगर आपको ऑनलाइन रेल टिकट बुक करना है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। यह एक ऐसी साइट है। जिसके काम जानकर हैरान रह जाएंगे। यह पूरे एशिया-पैसफिक की सबसे बड़ी साइट में से एक है। रोजाना लाखों यात्री टिकट निकालते हैं

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC ने अपनी कैटरिंग सुविधा को बढ़ाने के लिए देश के सुरक्षा बलों के साथ टाई-अप किया है।

IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation- IRCTC) ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना काफी आसान बना दिया है। यात्री अब घर बैठे ही ट्रेन टिकट काफी आसानी से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। ऐसे में टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिल सकता है। IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करके कोई भी टिकट बुक करा सकता है। हालांकि इससे सिर्फ टिकट की ही सुविधा नहीं मिलती है। बल्कि IRCTC की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसके काम जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है। जिसकी अपनी IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट है। इसे रेल मंत्रालय ने बनाया है। इसके जरिए आप यात्रा के दौरान भोजन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

जानिए IRCTC से जुड़े रोचक तथ्य


IRCTC पूरे एशिया-पैसफिक में सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है। इस पर रोजाना 3.45 करोड़ ट्रांजैक्श होते हैं। इस साइट पर रोजाना करीब 65 लाख लोग लॉगइन करते हैं। ये लोग टिकट बुक करने, ट्रेन की जांच करने या फिर टिकट कैंसिल करने के लिए लॉगइन करते हैं। IRCTC ने हाल ही में अपनी कैटरिंग सुविधा को बेहतर करने के लिए देश के सुरक्षा बलों के साथ टाई-अप किया है। BSF से लेकर इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी तक को कैटरिंग की सुविधा मुहैया कराती है। कंपनी जल्द ही दिल्ली में टेलीकॉम मंत्रालय, कोलकाता में हाईकोर्ट और लखनऊ में उत्तर प्रदेश सचिवालय में कैटरिंग की सविधा मुहैया कराने की तैयारी में है।

Holiday Special Train: नए साल से पहले सैलानियों को तोहफा! कालका-शिमला के बीच हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू

IRCTC के नाम है यह अनोखा रिकॉर्ड

साल 2022 के डेटा के मुताबिक, IRCTC की साइट पर रोजाना औसतन 11 लाख टिकट बुक किए गए। ये एक मिनी रत्न कंपनी है। इसके जरिए घर बैठे कई सुविधाएं हासिल कर सकते हैं। इसके जरिए कौन सी ट्रेन की क्या टाइमिंग है? कौन सी ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं? कौन सी ट्रेन कौन-कौन से स्टेशन पर रुकेगी? जैसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Dec 19, 2023 2:43 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।