CNN-News18 के पूर्व पत्रकार की न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में आग लगने से मौत, जानें कौन थे भारतीय नागरिक फाजिल खान

Indian Journalist Deaths in US: फाजिल खान न्यूयॉर्क में स्थित टीचर्स कॉलेज में इनोवेशन और असमानता पर केंद्रित मीडिया कंपनी 'द हेचिंगर रिपोर्ट' के पत्रकार थे। फाजिल CNN-News18 सहित कई भारतीय मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। वह कोलंबिया पत्रकारिता स्कूल से ग्रेजुएट थे

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Fazil Khan: फाजिल खान ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से पासआउट थे

Indian Journalist Deaths in US: अमेरिका (USA) के मैनहेटन में एक आवासीय इमारत में आग लगने से न्यूयॉर्क में पत्रकार के तौर पर काम करने वाले एक 27 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई। मैनहेटन के हार्लेम में 2, सेंट निकोलस पैलेस पर 6 मंजिला रिहाइशी इमारत में लगी आग में फाजिल खान (Fazil Khan) की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क नगर अग्निशमन विभाग ने कहा कि "विनाशकारी" आग लिथियम-आयन बैटरी के कारण लगी। हार्लेम में फाजिल खान की दुखद मौत के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय मिशन ने शोक व्यक्त किया।

फाजिल खान की पहचान CNN-News18 के पूर्व पत्रकार के रूप में हुई है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने खान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह उनके शव को भारत में उनके परिवार को वापस भेजने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

न्यूयॉर्क में भारतीय मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "न्यूयॉर्क के हार्लेम में एक अपार्टमेंट इमारत में एक दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक श्री फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ।" महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह खान के परिवार और दोस्तों के संपर्क में है।


कौन थे फाजिल खान? (WHO WAS FAZIL KHAN?)

फाजिल खान न्यूयॉर्क में स्थित टीचर्स कॉलेज में इनोवेशन और असमानता पर केंद्रित मीडिया कंपनी 'द हेचिंगर रिपोर्ट (The Hechinger Report)' के पत्रकार थे। वह कोलंबिया पत्रकारिता स्कूल से ग्रेजुएट थे। खान ने कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल में डेटा जर्नलिज्म प्रोग्राम में 2021 में ग्रेजुएट किया था। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से पासआउट फाजिल ने बिजनेस स्टैंडर्ड में कॉपी एडिटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

न्यूयॉर्क जाने से पहले उन्होंने नई दिल्ली में CNN-News18 में भी काम किया। CNN-News18 में वह एक रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे। अमेरिकी आउटलेट द हेचिंगर रिपोर्ट ने X पर एक पोस्ट में उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। द हेचिंगर रिपोर्ट ने अपने पोस्ट में कहा कि हमें शनिवार को पता चला कि द हेचिंगर रिपोर्ट के डेटा रिपोर्टर फाजिल खान की न्यूयॉर्क शहर की इमारत में आग लगने से मृत्यु हो गई, जहां वह रहते थे। ऐसे महान सहकर्मी और अद्भुत व्यक्ति को खोने से हम सदमे में हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी बहुत याद आएगी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 25, 2024 6:25 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।