Zomato : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पर नाराजगी जताई है। तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जोमैटो के साथ अपने खराब अनुभव का खुलासा किया। चाहर का कहना है कि उन्होंने जोमैटो से फूड ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें यह डिलीवर नहीं हुआ। दूसरी ओर, जोमैटो ऐप में दिख रहा है कि फूड डिलीवर हो गया है। उनका कहना है कि भारत में यह नई धोखाधड़ी हो रही है। बता दें कि दीपक चाहर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं, हालांकि इस समय वे टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीए में उन्होंने पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेला था।